
गोविंदा को तो हम लोग जानते ही है जो काफी बड़े स्टार है और उनके नाम से ही फिल्मे चलती रही है. उनके जैसा सितारा आज तक न तो कभी हुआ है और न ही शायद कभी होगा. उनके रोल्स अगर हम राजा बाबू जैसी फिल्मो में देखे तो आज भी खूब ज्यादा पसंद किये जाते है और आगे भी किये ही जाते रहेंगे मगर हर चीज का एक एरा होता है हर चीज की एक सीमा होती है जिसे अगर आप तोड़ने की कोशिश करते है तो आप टूटकर के बिखर जाते है जिस तरह से गोविंदा टूटकर के बिखर गये थे.
हम आपको बता रहे है गोविंदा के जिन्दगी की वो गलती जिसने उनके करियर को तोड़कर के बिखेर दिया. ये वो वक्त था जब गोविंदा के पास में करने को दर्जनों फिल्मे लाइन में लगी रहती थी लेकिन उन्होंने एक गलती कर दी और वो गलती थी घमंड. कहा जाता है की उनके साथ में उस वक्त बड़े बड़े एक्टर और डायरेक्टर उनके साथ में काम तो कर रहे थे लेकिन काम करने के बावजूद उन्हें कोई भी पसंद नही करता था.
क्योंकि उनकी कुछ एक आदते बड़ी ही बुरी थी जैसे कि टाइम पर शूटिंग पर न आना, किसी से ढंग से बात तक न करना और जब मन किया तब काम की जगह से चले जाना. उनकी वजह से बाकी लोगो को घंटो का इन्तजार करना पड़ता था. ये काफी ज्यादा तकलीफदेह ही था और इस बात में कोई भी शक नही है. इन सबके बीच गोविंदा को इस बात से भी दिक्कत थी की उनके रोल कॉमेडी में ही ज्यादा चल रहे है.
उन्होंने शाहरुख़ और सलमान की तरह सीरियस एक्शन हीरो बनना चाह जिसे लेकर के उन्होंने फिल्मे भी की लेकिन फिल्मे फ्लॉप होती चली गयी और जनता का मोह उनसे हट सा गया. अब जब उनके करियर का ग्राफ नीचे की तरफ गया तो ऐसी स्थिति में कई फ़िल्मी हस्तियों ने भी उनका साथ छोड़ दिया क्योंकि वो उनके गलत व्यवहार के चलते उन्हें नापस्नद करने लगे थे और फिर क्या था? इसके बाद में देखते ही देखते उन्हें फिल्मे मिलना बंद हो गयी और गोविंदा का करियर खत्म हो गया. बस यही फ़िल्मी संसार है.














