औरैया/जूनियर इंजीनियर संघ में मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

औरैया। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा औरैया के सभी विद्युत वितरण खंडों औरैया व दिबियापुर एवं उपखंडों के जूनियर इंजीनियर संगठन के सदस्यों अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओं ने सामूहिक रुप से जूनियर इंजीनियर संगठन की लंबित मांगों एंव समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर 3 से  बजे के बीच 2 घंटे तक विरोध प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता के माध्यम से मांगों का ज्ञापन पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को भेजा। इंजीनियर संघ के जिला सचिव नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जूनियर इंजीनियर प्रवर व अवर अभियंताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार व शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन को अपनी मांगों का ज्ञापन भेजा है

जिसमें पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण का फैसला वापस लेने एवं पूजा प्रबंधन से बेहतर उपभोक्ताओं की सेवा सुनिश्चित करने के लिए निजी करण के बजाय ऊर्जा क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण करने पर जोर दिया जाए, 4800 ग्रेड पे जो कि पावर कारपोरेशन में नान फंक्सनल है उसको कारपोरेशन के पे स्ट्रक्चर से विलुप्त किया जाए, यूनियन संघ ने प्रोन्नत सहायक अभियंताओं का सही समय पर वेतन ग्रेड पे 8700 पर दो वेतन वृद्धि सीधी भर्ती से आए हुए सहायक अभियंताओं की भांति प्रदान किया जाए, अवर अभियंता से प्रोन्नत अभियंताओं का तृतीय एसीपी आदेश जारी होने के बावजूद लगभग 7 माह बाद भी वेतन प्राधिकार पत्र आज तक निर्गत नहीं किया गया जिसको तत्काल निर्गत किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि अवर अभियंताओं को मिलने वाला ग्रेड पे 4600 लागू होने की प्रारंभिक तिथि 1 जनवरी 2006 से लागू किया जाए, कर्मचारियों के वेतन से कटौती की गई सीपीएफ मद की धनराशि का सीपीएफ स्लिप तत्काल जारी किया जाए, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के ऊर्जा प्रबंधन द्वारा अवर अभियंता एवं सहायक अभियंताओं को जारी किए गए अव्यवहारिक नए एसीआर प्रारूप में संशोधन के साथ कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवदत्त जिला सचिव नरेंद्र कुमार, जेई सुभाष चंद्र यादव जेई विवेक खरे जेई वीरेन्द्र कुमार सहित कई अभियंता मौजूद रहे।

औरैया/जूनियर इंजीनियर संघ में मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

फोटो1-मांगों का ज्ञापन सौपते इंजीनियर

औरैया। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा औरैया के सभी विद्युत वितरण खंडों औरैया व दिबियापुर एवं उपखंडों के जूनियर इंजीनियर संगठन के सदस्यों अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओं ने सामूहिक रुप से जूनियर इंजीनियर संगठन की लंबित मांगों एंव समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर 3 से  बजे के बीच 2 घंटे तक विरोध प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता के माध्यम से मांगों का ज्ञापन पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को भेजा। इंजीनियर संघ के जिला सचिव नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जूनियर इंजीनियर प्रवर व अवर अभियंताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार व शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन को अपनी मांगों का ज्ञापन भेजा है जिसमें पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण का फैसला वापस लेने एवं पूजा प्रबंधन से बेहतर उपभोक्ताओं की सेवा सुनिश्चित करने के लिए निजी करण के बजाय ऊर्जा क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण करने पर जोर दिया जाए, 4800 ग्रेड पे जो कि पावर कारपोरेशन में नान फंक्सनल है उसको कारपोरेशन के पे स्ट्रक्चर से विलुप्त किया जाए, यूनियन संघ ने प्रोन्नत सहायक अभियंताओं का सही समय पर वेतन ग्रेड पे 8700 पर दो वेतन वृद्धि सीधी भर्ती से आए हुए सहायक अभियंताओं की भांति प्रदान किया जाए, अवर अभियंता से प्रोन्नत अभियंताओं का तृतीय एसीपी आदेश जारी होने के बावजूद लगभग 7 माह बाद भी वेतन प्राधिकार पत्र आज तक निर्गत नहीं किया गया जिसको तत्काल निर्गत किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि अवर अभियंताओं को मिलने वाला ग्रेड पे 4600 लागू होने की प्रारंभिक तिथि 1 जनवरी 2006 से लागू किया जाए, कर्मचारियों के वेतन से कटौती की गई सीपीएफ मद की धनराशि का सीपीएफ स्लिप तत्काल जारी किया जाए, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के ऊर्जा प्रबंधन द्वारा अवर अभियंता एवं सहायक अभियंताओं को जारी किए गए अव्यवहारिक नए एसीआर प्रारूप में संशोधन के साथ कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवदत्त जिला सचिव नरेंद्र कुमार, जेई सुभाष चंद्र यादव जेई विवेक खरे जेई वीरेन्द्र कुमार सहित कई अभियंता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...