
मैनपुरी – एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी अपनी शिफ्ट में पूरी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करें, समय से उपस्थित होकर सौपे गए दायित्वों का निर्वहन करें, फोन कॉल की पूरी डिटेल पंजिका में उसी व्यक्ति द्वारा अंकित की जाए जिसके द्वारा फोन रिसीव किया गया हो, कोविड वार्ड, होम आइसोलेशन मे भर्ती मरीजों से दूरभाष पर फीडबैक लिया जाए, पोर्टल पर जो 2 मृतक मरीज अन्य जनपदों के दर्शाए जा रहे हैं, उन्हें तत्काल डिलीट कराने की कार्यवाही की जाए, घर-घर सर्वे के कार्य हेतु लगी टीमें, शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे का कार्य भली-भांति करें, सर्विलांस टीमें भी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें, काॅन्टेक्ट ट्रेंसिंग, सर्वे के दौरान लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों केे बारे में जागरूक किया जाये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के निरीक्षण के दौरान दिए।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर पाया कि अब तक जनपद में 1578 कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले हैं, जिसमें से 1039 ठीक हो पर डिस्चार्ज हो चुके हैं, अभी 326 मरीज एक्टिव पाॅजिटिव है, जिसमें से 184 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, शेष जवाहर नवोदय विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगांव के कोविड वार्ड में भर्ती हैं। 1578 धनात्मक मरीजों के सापेक्ष 20180 प्राइमरी, सेकेंडरी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की गई है, अब तक 64124 व्यक्तियों की सैंपलिंग की गई है, जिसमें से आर.टी.पीसीआर पद्धति से 35595 लोगों की, एंटीजन किट से 26788 की, ट्रू नाॅट से 1680 की एवं सीबी नेट से 61 व्यक्तियों की जांच की गई है।
जिलाधिकारी ने पुराने जिला महिला चिकित्सालय में बने एल-2 वार्ड का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि एल-2 वार्ड में तत्काल 100 बेड की व्यवस्था कराई जाए, जानकारी करने पर पाया कि अभी एल-2 वार्ड में 60 बैड क्रियाशील है, कक्ष संख्या – 16 एवं 22 में 3-3 बेड और लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि एल-2 वार्ड में सभी व्यवस्थाएं ठीक रहंे, सारी आईएलआई के मरीजों को एल-2 वार्ड में शिफ्ट किया जाए, यहां साफ-सफाई के बेहतर प्रबंध किए जाएं। उन्होने एल-2 में भर्ती मरीजो से भी सीधे संवाद करते हुये उपलब्ध कराये जा रहे स्वास्थ्य सेवाओं, खाने की गुणवत्ता की जानकारी की, सभी मरीज व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0ए.के. पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डा0ए..के पचैरी आदि उपस्थित रहे।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट










