नानपारा तहसील परिसर में व्याप्त गंदग- जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त होगी : एसडीएम

नानपारा/बहराइच l तहसील मुख्यालय जहां भारत सरकार की प्राथमिकता वाले स्वस्थ भारत मिशन की अनदेखी हो रही है जब मुख्यालय पर ही साफ-सफाई का अभाव हो तो अन्य क्षेत्रों की स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा सीधे लगाया जा सकता है तहसील परिसर में स्थापित आपूर्ति कार्यालय, लेखपाल कार्यालय, रजिस्टार कानूनगो कार्यालय, सब रजिस्ट्रार कार्यालय के आसपास एवं  वकीलों के बैठने  वाले कैंपस  में जगह-जगह  कूड़ा करकट  पड़ा हुआ है  नालियों में कूड़ा सड़ है रहा है  जिससे दुर्गंध फैली हुई है इसके अलावा  सामुदायिक  शौचालय का तो बुरा हाल है  वहां पर  गंदगी देख आप दंग रह जाएंगे  शराब की खाली बोतलें इंजेक्शन की सीरीज नशीली दवाओं के रैपर जगह-जगह पड़े हैं शराब की खाली बोतलें मिलने से एक बात साफ हो जाती है कि नशेड़ी लोग तहसील परिसर में ही आकर अपना शौक मिटाते हैं जिसके कारण  व्यापक गंदगी  व्याप्त है 

संक्रामक रोग उत्पन्न हो रहे हैं मच्छरों कीटाणुओं की भरमार के कारण डेंगू जैसी बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है l  इस संबंध में प्रशिक्षु आईएएस नवागत उप जिलाधिकारी नानपारा सूरज प्रसाद पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है इस संबंध में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया है जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त होगी l

खबरें और भी हैं...