
किशनी/मैनपुरी- आपसी बंटबारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच छिड़ी जंग मंगलवार को तब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई जब दोनों पक्षों ने हथियार निकाल लिये और एक दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अजीतसिंह मय फोर्स गांव दूभर ढढौंस जा पहुंचे। वहां सडक के किनारे फायरिंग कर रहे लोगों को जब उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो वह लोग पुलिस पर ही हावी हो गये। फायरिंग कर रहे तीनों लोगों ने पुलिस टीम पर फायर झौंक दिया। जिससे पुलिस कर्मी बाल बाल बच गये। इसके बाद पुलिस ने भी सख्ती दिखाई और फायरिंग कर रहे लोगों को घेर लिया।
इसी बीच मौका पाकर एक ब्यक्ति बाइक पर बैठ कर ढढौंस पुल की ओर भाग निकला जबकि दो लोग एक स्कूटी पर भाग लिये। पुलिस ने भी उनका पीछा किया। पुलिस को आता देख तीनों ने बाइकों को छोड दिया और पैदल ही खेतों का रूख कर भागने लगे। पुलिस ने तीनों को खेतों में ही घेर कर दबोच लिया। एक ने अपना नाम दुर्वेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी दूभर बताया। पुलिस को उसके पास से फैक्ट्री मेड छोटी बट डबल वैरल बन्दूक एक खोखा तथा दो कारतूस मिले। दूसरे ने अपना नाम सर्वेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव बताया उसके पास से पुलिस को एक रायफल लाइसेन्सी एक खोखा तथा पांच कारतूस मिले जबकि तीसरे ने अपना नाम राजेन्द्र सिंह पुत्र बलबन्त सिंह बताया। उनके पास एक रायफल, एक खोखा तथा पांच कारतूस बरामद हुये। पुलिस जब तीनों को मौके पर लेकर आई तो चार खोखे और बरामद हुये। पुलिस ने तीनों के खिलाफ लिखापढी कर जेल भेज दिया है।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट










