
जहाँ कॉमेडी की बात होती है वहां कपिल शर्मा का नाम ज़रूर आता है. हाल ही में कपिल अपना नया शो दा कपिल शर्मा शो सीज़न 2 लेकर आये. शो पहले एपिसोड से ही टी आर पी पर सबसे ऊपर पहुँच गया. ये तो सभी जानते हैं कपिल के शो में बॉलीवुड सितारे अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन के लिए आते हैं. वहीँ दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अपने मनोरंजन के लिए भी आये हैं. इसके अलावा आपको ये भी बता दें, कपिल ने इन दिग्गज सितारों को अपने शो पर कई बार बुलाया पर वो कभी नहीं आये.
रजनीकांत (Rajnikanth)
साउथ और हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार रजनीकांत की हर साल कई फ़िल्में आतीं हैं. जिससे कपिल ने उनको अपने शो पर कई बार न्योता दिया पर उन्होंने हर बार मना कर दिया.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
क्रिकेट दुनियां के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने कैरिएर में काफी कामयाबी हासिल की है. आपको बता दें सचिन की ज़िन्दगी पर बनी फिल्म सचिन अ बिलियन ड्रीम के दौरान कपिल ने कई बार सचिन तेंदुलकर को न्योता भेजा पर उन्होंने भी शो में आने के लिए इनकार कर दिया.
एम् एस धोनी (MS Dhoni)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम् एस धोनी की ज़िन्दगी पर भी फिल्म बनी जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में नज़र आये. फिल्म के रिलीज़ के दौरान सुशांत ने एम् एस धोनी से कपिल के शो में चलने के लिए बोला पर उन्होंने सुशांत से मना कर दिया.
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)
भारतीय फिल्मी दुनियां की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर जी के फैन्स पूरी दुनियां में मौजूद हैं. उनकी लाइव गायिकी सुनने के लिए लोग बेताब रहते हैं. वैसे तो इन्हें कई बार अवार्ड्स शो में देखा गया है. पर आज तक कपिल के शो में नहीं आ सकीं.
आमिर खान (Aamir Khan)
आमिर खान को आमतौर पर किसी पार्टीज़ और अवार्ड शो में नहीं देखा जाता है. ये बात तो सभी को मालूम है की अभिनेता साल में सिर्फ एक बार फिल्म निकालते हैं और हर साल उनकी फिल्म रिकॉर्ड बना के चली जाती है. आपको ये भी बता दें कपिल शर्मा ने आमिर खान को खुद कई बार शो में आने के लिए न्योता दिया पर वो कभी आ नहीं सके.














