आखिर कब खुलेगा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय


– वर्षो से बंद, तैनात फार्मासिस्ट को नहीं है अपने निजी क्लीनिक से फुरसत

मैनपुरी- विकास खंड के ग्राम सोनई स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय हर समय बंद रहता है। ग्रामीणों की मांने तो हाॅस्पीटल दो वर्षों से तो लगातार ही बंद है हां इतना जरुर है महीने में एक दिन के लिए सरकारी दवाई निकालने और रजिस्टर पर अंकित करने के लिए खुलता है। राजकीय होम्योपथिक चिकित्सालय पर तैनात फार्मासिट और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को हाॅस्पीटल में बैठने के लिए फुरसत नही है। सूत्रो की मांने तो तैनात फार्मासिस्ट कस्वा के मोहल्ला पठानान में निजी क्लीनिक संचालित करता है जिसे अपने क्लीनिक से ही फुरसत नही मिलती है। सरकार से प्राप्त होने वाली सैलरी उसके लिए हर महीने क्लीनिक संचालित करने के लिए मुफ्त में ही मिल जाती है। इस हाॅस्पीटल का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की अपराधी किस्म के व्यक्ति से कम नहीं है जिसे इलका में गुण्डागर्दी फैलाने से फुरसत ही नहीं है।


एक तरफ सरकार ग्रामीण इलाकांे में स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर करने पर जोर दे रही है। लेकिन क्षेत्र के ग्राम सोनई स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बर्षो से बंद ही रहता है। तीन दिन पूर्व कुछ समाचार पत्रो द्वारा हाॅस्पीटल की हकीकत हो समाचार पत्रों में प्रकाशित किया था। उसी दिन हाॅस्पीटल दो घंटे के लिए खोला गया। हाॅस्पीटल के सामने खड़ी हुई बड़ी बड़ी घास को कटवा दिया गया। उसके बाद हाॅस्पीटल को फिर से बंद कर दिया गया। तब से लेकर आज तक हाॅस्पीटल बंद है। गुरुवार की दोपहर हाॅस्पीटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तब वहां पर ग्रामीण भी एकत्र हो गए। ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दी गई कि हाॅस्पीटल वर्षो से बंद है। पिछले समय में एक दो दिन के लिए खुल जाता था। अब दो साल से तो पूरी तरह ही बंद है। ग्रामीण बताते हंै कि उन्हंे बीमार होने पर दवाई लेने के लिए यहां से 7 -8 किलोमीटर दूर जाना है या फिर प्राइवेट डाक्टर से दवाई लेनी पड़ती है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की कि राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल पर पुराने स्टाफ को हटाकर नवीन स्टाफ तैनात कराने की मांग की है। जिससे उन्हे स्वास्थ्य सुविधाआंे का लाभ मिल सके।
     इस संबंध में जब जिला होम्योपैथी अधिकारी शमीम अंसारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होने हमारे प्रतिनिधि का फोन उठाना उचित नहीं समझा।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...