
मैनपुरी – मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सर्विलांस अधिकारी प्रतिदिन पुराने महिला चिकित्सालय में बने एल-2 वार्ड का निरीक्षण कर कार्य व्यवस्थाएं ठीक कराएं, एल-2 वार्ड में गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती रहते हैं इसलिए यहां पूरी सावधानी बरती जाए, प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ के साथ चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहंे, एल-2 में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की गहनता से जांच की जाए, गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का चिन्हांकन कर उनकी सैंपलिंग कराई जाए, सैंपलिंग कराने आने वाले लोगों की तत्काल आईडी जनरेट कर सैंपलिंग करायी जाये, सैंपलिंग के कार्य में किसी भी स्तर पर विलम्ब न हो।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के निरीक्षण के दौरान देते हुए कहा कि रैपिड रिस्पांस टीमें प्रतिदिन समय से क्षेत्र में जाएं और अधिक से अधिक लोगों की सैंपलिंग का कार्य करें, प्रतिदिन आर.टी. पी.सी.आर. पद्धति से 350 व्यक्तियों से अधिक की सैंपलिंग करें, एंटीजन किट से भी सैंपलिंग बढ़ायी जाये, एंटीजन किट से निगेटिव आने वाले ऐसे मरीज जो सिम्टोमेटिक हैं, उनकी एंटीपीसीआर पद्धति से भी जांच करायी जाये।
डीएम ने जनपदवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति अपने समीपवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर कोरोना की निःशुल्क जांच कराएं, शहरी क्षेत्र के लोग ट्रांजिस्ट हाॅस्टल के सामने हिंदपुरम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आगरा रोड भीमसेन मंदिर वाली गली के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर सैंपलिंग कराएं, समय से जांच होने पर संक्रमण का खतरा कम रहेगा और जल्द ही संक्रमित व्यक्ति संक्रमण से मुक्त होगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ए.के. पांडेय, उप निदेशक टीईपी सेन्टर धीरेन्द्र कुमार यादव, आदि उपस्थित रहे।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट










