
1997 में आई फिल्म जुड़वा को भला कौन नहीं जानता. आज भी फिल्म की स्टोरी लोग नहीं भूल पाए हैं. आपके बता दें हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता गोविंदा ने बताया कि फिल्म जुड़वा की पहली पसंद वो थे और तो और फिल्म की शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी थी. पर सलमान खान के कहने पर उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी.
बात करें 90s की गोविंदा की फिल्मों पर तो उन्होंने बेक टू बेक हिट फिल्मों की लड़ी लगा थी. कोई भी अभिनेता उस वक़्त उनसे टक्कर नहीं ले सकता था. बेक टू बेक हिट फिल्मों का रिकॉर्ड भी गोविंदा के पास ही है.
क्या कहा था Salman ने Govinda से?
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए गोविंदा ने ये राज़ खोला है कि “शुरू शुरू में मैंने बहुत टॉप का पीरियड देखा है. तब उस टाइम मैं जुड़वा फिल्म कर रहा था और किसी दिन सलमान ने मुझे रात 2 या 3 बजे फ़ोन किया और बोला चीची भय्या आप कितनी हिट दोगे?”
तब मैंने बोला, क्यों क्या हो गया?”
“वो बोला, वो जो आप फिल्म कर रहे हो जुड़वा वो बंद कर दीजिये और मुझे दे दीजिये. और डायरेक्टर डेविड धवन को भी आपको मुझे देना पड़ेगा और प्रोड्यूसर साजिद नाडियादवाला को भी मैंने ले लिया है.”
“और वो चलती फिल्म वहां पे ठहरा दी गयी, रोक दी गयी, बंद करवा दी गयी और सलमान को फिल्म दे दी गयी.”
पार्टनर के बाद एक भी हिट फिल्म नहीं दी Govinda ने
अभिनेता गोविंदा की पिछली हिट फिल्म 2007 में आई पार्टनर थी. उसके बाद आज लगभग 12 साल हो गए हैं, और उन्होंने अभी तक एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. हाल ही में आई फिल्म रंगीला राजा भी गोविंदा की फ्लॉप रही उससे पहले फ्रायडे फिल्म आई थी पर वो भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.














