
फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है, रिपोर्ट के मुताबिक प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया है, वो सिर्फ 35 साल के थे, जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से आदित्य किडनी संबंधी परेशानी से जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे।
मां स्टार सिंगर
आदित्य पौडवाल भी अपनी मां अनुराधा पौडवाल की तरह सिंगर थे, उन्होने भी कई भजन गाये हैं, उनका नाम देश के सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक के रुप में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल है। उनके अचानक निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक पसर गया है।
किडनी की परेशानी
जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से आदित्य पौडवाल किडनी संबंधी परेशानी से जूझ रहे थे, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, किडनी फेल होने की वजह से आदित्य का आज सुबह निधन हो गया, उनके अचानक चले जाने से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
फिल्मों के साथ-साथ भक्ति संगीत पर फोकस
आपको बता दें कि आदित्य फिल्मों में भी एक्टिव थे, इस साल की शुरुआत में उन्होने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो भक्ति संगीत पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करने की योजना बना रहे हैं, वो अपनी मां की तरह ही भक्ति संगीत से नाम कमाना चाहते थे।
अनुराधा पौडवाल के पति का भी हो चुका निधन
पद्मश्री और नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित अनुराधा पौडवाल ने लगभग 4 दशक तक बॉलीवुड गाने और भजन गाए हैं। उनकी शादी अरुण पौडवाल से हुई थी। अरुण संगीतकार एसडी बर्मन के असिस्टेंट थे। नब्बे के दशक में अनुराधा पौडवाल अपने करियर के शिखर पर थीं, उसी समय उनके पति अरुण की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। अब बेटा भी साथ छोड़कर चला गया। उनकी एक बेटी है जिसका नाम कविता पौडवाल है।
शंकर महादेवन ने जताया शोक
आदित्य की मौत की खबर सुनकर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर शंकर महादेवन ने शोक जताया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, यह खबर सुनकर सदमे में हूं कि प्यारे आदित्य पौडवाल अब हमारे बीच नहीं हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा। वह बेहतरीन म्यूजिशियन और अच्छे इंसान थे। दो दिन पहले ही मैंने एक गाना गाया है जो आदित्य ने खूबसूरत तरीके से प्रोग्राम किया था। मैं भरोसा नहीं कर पा रहा हूं कि वे अब नहीं रहे। लव यू ब्रदर। मिस यू।