यूपी पंचायत चुनाव 2020 को लेकर चुनाव आयोग ने जारी किए अहम निर्देश, यहाँ पढ़े पूरी खबर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2020 की सुगबुगाहट ने आज तैयारियां का रुप ले लिया है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने अहम निर्देश जारी किया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार एक अक्टूबर से यूपी में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। एक अक्टूबर से 12 नवंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर दरवाजा खटखटाएंगे और गणना करेंगे। इसके अतिरिक्त मतदाता 1 अक्टूबर से 5 नवंबर तक ऑनलाइन भी अपना आवेदन कर सकेंगे। इन सभी कार्यों के सफलता पूर्वक होने के बाद 29 दिसम्बर 2020 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

उत्तर प्रदेश निवार्चन आयुक्त मनोज कुमार के जारी निर्देश :-

1 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक- बीएलओ का घर-घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण
1 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक- ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि
6 नवम्बर से 12 नवम्बर तक- ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच
13 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक- ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटराइज्ड लिस्ट तैयार
6 दिसम्बर तक- ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन
6 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक- ड्राफ्ट नामावली का निरीक्षण
6 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक- दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना
13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक- दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण
29 दिसम्बर- निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन क्या आप भी रात भर जागते हैं ? हाई ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल ये हैं डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट जगह विदेश जाने पर ये क्या बोल गई सुप्रिया सुले