
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड के कई बड़े सितारे एनसीबी के रडार पर आ गए हैं. रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की टीम आज जहां अभिनेत्री रकुलप्रीम सिंह से पूछताछ कर रही है, वहीं इस मामले में अब एनसीबी को बड़ी जानकारी हाथ लगी है. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक जिस व्हाट्सअप ग्रुप में ड्रग्स को लेकर बातचीत होती थी उस ग्रुप की एडमिन दीपिका पादुकोण थीं.
एनसीबी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस ग्रुप को साल 2017 में बनाया गया था और इस ग्रुप में दीपिका, जया शाह और करिश्मा प्रकाश शामिल थीं. इस ग्रुप के जरिए ही दीपिका और करिश्मा ड्रग्स को लेकर बात कर रही थीं. वहीं दूसरी तरफ खबर मिली है कि रकुलप्रीत सिंह ने एनसीबी के सामने कबूल किया है कि उन्होंने साल 2018 में रिया के साथ ड्रग्स चैट की थी. उन्होंने माना है कि रिया चक्रवर्ती के साथ उनकी ड्रग्स चैट हुई थी. रकुलप्रीत ने एनसीबी को बताया कि रिया चैट में अपना सामान मंगवा रही थीं. रकुलप्रीत ने बताया कि रिया का सामान (ड्रग्स) मेरे घर था. फिलहाल रकुलप्रीत ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया है.
बता दें कि रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की टीम ने जहां अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए समन भेजा है तो वहीं टीवी एक्टर सनम जौहर और एबिगेल पांडे के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
घर से बरामद हुआ था गांजा
बता दें कि गुरुवार को टीवी एक्टर सनम जौहर और एबिगेल पांडे से पूछताछ करने से पहले उनके घर पर एनसीबी ने रेड डाली थी. इस रेड में उनके घर से छोटी मात्रा में गांजा बरामद किया गया था. दोनों एक्टर्स के खिलाफ एनसीबी ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक इन दोनों से अभी और पूछताछ की जानी है और जल्द ही इन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
एनसीबी के पास रकुल की ड्रग्स चैट
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, रकुल प्रीत की ड्रग्स चैट एनसीबी के हाथ लगी है. रकुल की ये ड्रग्स चैट रिया के साथ है. इसी चैट के सामने आने के बाद रकुल एनसीबी की रडार पर आईं. इसके अलावा रकुल का नाम रिया ने अपने बयान में लिया था. एनसीबी को उम्मीद है कि रकुल से पूछताछ में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं. रकुल के बाद एनसीबी दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताछ करेगी. लंच टाइम तक करिश्मा के पहुंचने की संभावना है. वैसे करिश्मा कभी भी आए रकुल के बाद ही उनसे पूछताछ होगी. मालूम हो, करिश्मा दीपिका पादुकोण की मैनेजर हैं. दोनों की ड्रग्स चैट सामने आई थी.














