समर्थन मूल्य कानून को काला कानून बता कर भकियू (टिकैत) के नेताओ ने हाइवे को दो घंटे किया जाम

105 किसान नेताओ के विरुद्ध शान्ति भंग की आशंका मे मुकदमा दर्ज,मुचलका पर छोड़े गए

अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और…..कह कर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

चित्र परिचय : जरवल रोड-गोण्डा के हाइवे पर सरकार के खिलाफ नारे लगाते किसान नेता

भास्कर न्यूज

जरवल/बहराइच। अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है, जब तक दुःखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा। शुक्रवार को किसान यूनियन के नेताओ का उग्र प्रदर्शन इन जोशीले नारो को देख पुलिस प्रशासन के हाथ पाँव फूल रहे थे ये नजारा जरवल रोड-गोण्डा के हाइवे पर था यहाँ किसान नेता सरकार के समर्थन मूल्य कानून के विरोध में भकियू टिकैत द्वारा जरवलरोड बस स्टॉप तिहारे पर धरना प्रदर्शन कर हाइवे को मार्ग जाम कर दिया गया जिससे मौजूद पुलिस प्रसाशन द्वारा सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।


शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे से बीकेयू जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा की बस स्टॉप तिराहे पर समर्थन मूल्य (एमएसपी) कानून बनने के विरोध में धरना प्रदर्शन चालू किया गया। रने की भनक लगते पर क्षेत्राधिकारी कैसर गंज अरुण चंद्र,एसडीएम महेश कुमार कैथल दर्जनों पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए।


प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष ने अन्य समर्थको के साथ मिल कर दोपहर करीब 2 बजे लखनऊ गोंडा मार्ग को जाम करने का प्रयास किया लेकिन मौके पर ही मौजूद प्रसाशनिक अधिकारियों ने सभी किसान नेताओ को गिरफ्तार कर जरवलरोड थाने पर ले आयी जिससे नाराज किसान नेताओ ने पुलिस प्रसाशन व एसडीएम के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
अपने संबोधन में संगठन के जिलाध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कानून को किसान विरोधी बताया।
धरना प्रदर्शन के दौरान रंजना चौहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
उक्त संबंध में क्षेत्राधिकारी कैसर गंज अरुण चंद्र ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा द्वारा बस स्टॉप तिराहा जरवलरोड पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था इसी बीच जिलाध्यक्ष के इशारे पर उनके समर्थकों द्वारा हाइवे को जाम कर दिया गया।
किसान यूनियन के 105 लोगो को मौके पर ही शांति भंग की आंशका में गिरफ्तार कर लिया गया है उपजिलाधिकारी महेश कुमार कैथल द्वारा कुछ देर बाद सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...