आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन के समर्थन में किया प्रदेश भर में प्रदर्शन

प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे आप के कार्यकर्ताओ को पुलिस ने गिरफ्तार किया

जमाखोरी,कालाबाजारी और महंगाई को बढ़ावा देगा ये काला कानून: संजय सिंह, प्रभारी आप उत्तर प्रदेश और राज्य सभा सांसद

संसद से लेकर सड़क तक किसानो की हक़ की लड़ाई लड़ेगी आप : सभाजीत सिंह, प्रदेश अध्य्क्ष आम आदमी पार्टी, उत्तर प्रदेश

लखनऊ,25 सितंबर,2020

किसान विरोधी बिल का विरोध करते हुए शुक्रवार को किसानो ने देशव्यापी प्रदर्शन किया| किसानो की इस लड़ाई को समर्थन देते हुए उत्तर प्रदेश की आम आदमी पार्टी की इकाई ने प्रदेश भर में आंदोलन किया|

देवरिया,प्रयागराज, मुज़्ज़फरनगर, अम्बेडकर ज़िलों समेत प्रदेश के कई ज़िलों में पार्टी ने प्रदर्शन किया| पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ताओ को इन् दौरान गिरफ्तार भी किया गया| देवरिया और प्रयागराज में पार्टी के कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया गया |

पार्टी ने मुज़्ज़फरनगर में किसान यूनियन के धरने के सर्थन किया और अम्बेडकर जिला इकाई ने भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के प्रदर्शन में शामिल होकर किसानो के हक की लड़ाई में समर्थन किया |

आम आदमी पार्टी, उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने इस कानून को काले कनून की संज्ञा देते हुए किसानो के इस आंदोलन का खुल के समर्थन किया| उन्होंने कहा की ये बड़े उद्योगपति पंजाब में बड़े बड़े स्टोर बना रहे है ,अब भण्डारण वो करेंगे या आम किसान करेगा |

बाजार से भण्डारण करके वो अनाज रख लेंगे और जब बाज़ार में कमी हो जाएगी तब वही अनाज किसानो को महंगे दामो में बेचेंगे | उन्होंने आगे कहा की सरकार का ये किसान विरोधी बिल जमाखोरी,कालाबाजारी और महंगाई तीनो को बढ़ावा देगा | उन्होंने आगे कहा की तीनो बिल में कही पर भी MSP शब्द का जिक्र नहीं है ,और कहते है एमसपी मिलेगी,तो अगर मान लीजिए की मैं किसान हु और MSP न मिलने पर मैं न्यायालय जाता हु तो मुझे हो सकता है यह जवाब मिले की प्रधानमंत्री ने भाषण अच्छा दिया था MSP पर लेकिन क्यूंकि बिल में इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है तो आपकी यह नहीं मिलेगा|

किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किये गए कार्यकर्ताओ पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष सभाजीत सिंह ने कहा है की चाहे सड़क हो या संसद आम आदमी पार्टी किसानो को उनका हक़ दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ेगी |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें