भैसाही में राशन वितरण पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

कोटेदार की दबंगई से आहत ग्रामीणो ने की कोटेदार पर कार्यवाही की मांग

आदर्श पांडेय

सुजौली/बहराइच l जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है व शासन प्रशासन भी गरीबो तक राशन पहुचाने में जुटे हुये हैं किंतु क्षेत्र में कुछ कोटेदार आपदा के इस समय गरीब जनता का हक मारने से बाज नहीं आ रहे है। 
मोतीपुर तहसील अंतर्गत सुजौली गांव के भैसाही मजरे के ग्रामीणो ने कोटेदार पर राशन की कालाबाजारी व घटतौली का आरोप लगाते हुये कहा है कि कोटेदार भैसाही पीओएस मशीन पर बिना पर्ची  निकाले ही कई कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा लेता है व अपने वितरण रजिस्टर पर चढ़ा कर बिना खाद्यान्न दिये अगले दिन आने को बोल उन्हें भगा देता है।
ग्रामीणो के अनुसार पिछले लगभग 3 महीनो से क्षेत्र के कुछ गरीब परिवारों को खाने हेतु राशन नही मिला है।
ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार मानक के अनुसार राशन नही देता है  और जब कोई उसके इस अवैध कृत्य पर आवाज़ उठाता है तो कोटेदार दबंगई पर आमादा हो जाता है।
कार्डधारक मनोज जयवाल, भोलू , गुड्डू, असलम , फौजदार आदि ग्रामवासियों का कहना है कि भैसाही गांव के कोटेदार गुंजा देवी दबंगई दिखाते हुये खाधान्न वितरण में अनियमितता करती है। बार बार प्रार्थनापत्र देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिससे इस महामारी में भी गरीबों को खाने के लाले पड़े हुए हैं। उक्त प्रकरण पर मिहींपुरवा के सप्लाई इंस्पेक्टर देवेश भारती ने कहा कि मामले की शिकायत क्षेत्र के ग्रामीणों  की ओर से की गयी है मांमले की जांच कर जो भी कार्रवाई होगी व की जायेगी।

खबरें और भी हैं...