
मैनपुरी/करहल- ककवाई-हरवाई मार्ग पर बना रेलवे अंडरपास लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। यहां पर हमेशा पानी भरा रहने की वजह से अक्सर वाहन इसमें फंसते रहते हैं। ताजा मामला शुक्रवार शाम का है जब कानपुर निवासी राजदीप पाठक अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ अपने रिश्तेदार भुवनेश दुवे के घर जा रहे थे, तभी उनकी कार रेलवे अंडर पास में भरे पानी में फंस गई देखते ही देखते कार में पानी भरने लगा।
उसके बाद फोन द्वारा ग्रामीणों को सूचना की गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर कार एवं कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान के संयोजक समाजसेवी विवेक पाण्डेय ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर रेलवे अंडरपास से उत्पन्न समस्या के स्थाई समाधान करने की मांग की है। उन्होंने कहा है रेलवे अंडर पास में पानी भरा रहने की वजह से आधा दर्जन से अधिक गांव के निवासियों का मुख्य मार्ग बाधित रहता है लोगों को लंबे वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना पड़ता है। जिसकी वजह से ग्रामीणों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट










