थानों में टॉप-10 अपराधियों की नियमित निगरानी की जाए : डीएम


– जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस  पर भोगांव थाने में सुनी जन शिकायतें

मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना भोगांव में जन शिकायतें सुनने के दौरान कहा कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता के साथ सुना जाए, शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित लेखपाल, हल्का इंचार्ज, बीट काॅस्टेबल को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान कराया जाए, सुनिश्चित किया जाए कि थाने पर प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण हो यदि किसी भूमि विवाद के प्रकरण में किसी न्यायालय में वाद संचालित हो तो निस्तारण आख्या में वाद संख्या, सुनवाई की तिथि अवश्य अंकित की जाए।
    डीएम ने कहा कि सभी थानों में टॉप-10 अपराधियों की नियमित निगरानी की जाए, उनका रिकॉर्ड अद्यावधिक रखा जाए, वर्तमान स्थिति अंकित रहे, जिन अपराधियों पर गंभीर मुकदमे हैं और जमानत पर चल रहे हैं, क्षेत्र में सक्रिय हैं, उन पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जाए, सभी थानों के भूमि विवाद रजिस्टर अद्यावधिक रहे।

उन्होंने लेखपालों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र का नियमित भ्रमण करें, पात्र व्यक्तियों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने में उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी आर-6 की साप्ताहिक समीक्षा करें, आर-6 में संशोधन के प्रकरण 7 दिन में निस्तारित किए जाएं अन्यथा रजिस्टरार, कानूनगो को जिम्मेदार माना जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों, दबंगो, गुण्डों में खाकी का खैाफ दिखे, पट्टों पर पट्टेदार ही काबिज रहंे। सार्वजनिक स्थान यथा चकरोड, तालाब, चरागाह की भूमि से अभियान चलाकर कब्जे हटाये जायंे, कहीं भी सार्वजनिक भूमि पर कब्जा मिला तो कब्जेदारो के साथ-साथ संबंधित लेखपाल के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही होगी।
  इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक भोगांव पहुप सिंह आदि उपस्थित रहे।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय के8 रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...