
फोटों1- अस्पताल में घायल युवक
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मदार दरवाजा में मामूली कहासुनी होने पर एक युवक पर दबंगों ने फायरिंग झोंक दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार किया। देर शाम तक घटना की तहरीर पुलिस को न मिलने पर मामला दर्ज नहीं किया जा सका था। घायल को गंभीर हालत में औरैया अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है। इस घटना के संबंध में सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने बताया कि शहर के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी विशाल चैहान पुत्र विनोद सिंह लेडीज मार्केट में एक जनरल स्टोर पर काम करता है। वह दुकान मालिक बबलू जनरल स्टोर के मदार दरवाजा स्थित घर साइकिल से दुकान का सामान लेने जा रहा था। कि जाते समय साइकिल की टक्कर एक निरंजन वर्मा नाम के युवक को लगी। किसी तरह तब मामला शांत कराया गया।
लेकिन जब विशाल साइकिल से सामान का गत्ता लेकर दुकान वापस आ रहा था। तभी मदार दरवाजा मोहल्ले में ही उसी युवक निरंजन वर्मा ने अपने साथियों के साथ उसे घर लिया और उस पर तमंचे से फायर कर दिया। जिससे विशाल चैहान घायल हो गया। इसी बीच दुकान मालिक बबलू का पुत्र मौके पर पहुंचा तो उसने घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। घायल को मौके पर मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। उसने पूंछताछ की जा रही है। कोतवाल संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घायल के परिजनों की तरफ से तहरीर नही दी गई है। तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी।










