
कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) का पालन किया जा रहा है और यही कारण है कि तमाम तरह के मीटिंग, ऑफिसियल कार्य व अन्य तरह के काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं। यहां तक कई देशों में संसद की कार्यवाही भी ऑनलाइन हो रही है। लेकिन कई देशों में कैमरे के सामने लोग आपत्तिजनक हालात में भी कार्य करते पकड़े गए हैं।
ऐसा ही एक मामला अब अर्जेंटीना से सामने आया है। सबसे हैरानी की बात ये है कि यह संसदीय डिबेट के दौरान की शर्मनाक घटना है।
दरअसल, कोरोना महामारी के कारण अभी हाल ही में अर्जेंटीना में ऑनलाइन संसदीय डिबेट की जा रही थी, इसी दौरान एक सांसद अपनी प्रेमिका का प्राइवेट पार्ट (ब्रेस्ट) को चूमते ( Juan Emilio Ameri Kissing Video ) हुए कैमरे में कैद हो गए। इस संसदीय डिबेट को सरकार के यूट्यूब चैनल के साथ संसद के विशाल स्क्रीन पर भी लाइव टेलिकॉस्ट किया गया था।
सांसद से लिया गया इस्तीफा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जेंटीना के इस सांसद का नाम जुआन एमिलियो अमेरी है। अमेरी अर्जेंटीना के साल्टा के उत्तरी प्रांत के एक प्रतिनिधि हैं। वे राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज की पेरोनिस्ट पार्टी के नेता हैं। इसलिए देखते ही देखते उनका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके बाद सरकार ने अपनी बेइज्जती से बचने के लिए आनन-फानन में सांसद जुआन एमिलियो अमेरी का इस्तीफा ले लिया।
अर्जेंटीना कांग्रेस के निचले सदन ने एक बयान जारी कर बताया कि इस घटना के लिए संबंधित सांसद का इस्तीफा ले लिया गया है। कांग्रेस ने कहा है कि हम ऐसे गैर जिम्मेदाराना हरकत की मंजूरी नहीं दे सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, संसद के निचले सदन की ऑनलाइन बैठक में पेंशन फंड निवेश को लेकर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान सांसद जुआन एमिलियो अमेरी की गोद में उनकी प्रेमिका आकर बैठ गई। इसके बाद उन्होंने अपनी प्रेमिका के काले रंग के टॉप को निकाल दिया और उनके प्राइवेट पार्ट को देखते हुए उस पर किस किया। जब ये सबकुछ हो रहा था तब कैमरा ऑन था।
सांसद ने इंटरनेट को ठहराया जिम्मेदार
मामला सामने आने के बाद से सांसद अमेरी ने सफाई पेश करते हुए इंटरनेट को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है। उन्होंने कहा कि जब यह सबकुछ हुआ उस दौरान वे ऑफलाइन थे। खराब इंटरनेट कनेक्शन के कारण ये सब हुआ है।
अपनी सफाई में अमेरी ने कहा कि उनकी प्रेमिका की हाल ही में ब्रेस्ट सर्जरी हुई थी। जब वह कमरे में आई तो लगा कि मीटिंग खत्म हो गई है और कैमरा बंद है। इसके बाद मैंने उनके सर्जरी वाली जगह को देखा और सर्जरी वाली जगह को चूमा था।














