
नागपुर में पेशेवर अपराधी बाल्या उर्फ किशोर बिनेकर की बीच सड़क पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना सीताबर्डी थाना इलाके की है। यहां भोले पेट्रोल पंप के पास बाल्या कार लेकर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा था, तभी उस पर अचानक से हमला कर दिया गया।
हमलावर कार के पीछे से आए और कार के शीशे तोड़ दिए। इसक बाद उसे तब तक पीटते रहे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। बाद में हमलावर उसकी कार से कुछ दस्तावेज भी निकाल ले गए।
बाल्या नागपुर का पेशेवर अपराधी था। वह नागपुर के पांचपावली इलाके में जुए का अड्डा चलाता था। इसके अलावा भी कई अपराध में उसका नाम था। इस एंगल से भी पुलिस घटना की तफ्तीश करने में जुट गई है।














