
अक्सर हमने सुना है कि फिल्में सच्ची घटनाओं से प्रेरित होती हैं। लेकिन कभी ये सुना है कि कोई फिल्म इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि उसकी कहानी आज के समय से मेल खा रही है। 2011 में स्टीवन सोडरबर्ग के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कंटेजियन’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म में एक खतरनाक वायरस के फैलने की कहानी दिखाई गई थी।
सार्स और स्वाइन फ्लू से प्रेरित थी फिल्म: ग्वेनिथ पल्ट्रो, मारिऑन कोटिलार्ड, ब्रेयान क्रेन्सटन, मैट डेमन, लॉरेन्स फिशबर्न, जूड लॉ, केट विंसलेट और जेनिफर ने काम किया था। इस फिल्म को सार्स (सीवर एक्यूरेट रेस्पीरेट्री सिंड्रोम) 2003 में 2009 में फैले स्वाइन फ्लू के वायरस के फैलने से प्रेरित होकर बनाया गया था।
कंटेजियन पर वायरल हो रहे ट्वीट्स
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 151,760 हो चुके हैं जिनमें 137 देशों में 5,764 मरने वालों की संख्या भी शामिल है। शुक्रवार शाम 5 बजे से शनिवार शाम 5 तक कोराना वायरस के 11,037 नए मामले सामने आए जबकि 417 लोग वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में जिस देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले बढ़े हैं वो इटली है, जहां 175 नए केस देखने को मिले जबकि ईरान में 97, स्पेन में 63 नए मामले सामने आए हैं।













