24 घण्टे में जिले में मिले 11 नए कोरोना संक्रमित केस, कुल आंकड़ा 2767 पर


कोरोना संक्रमण से अब तक हो चुकी है 42 की मौत

मैनपुरी- पिछले 24 घण्टे में जिले में कोरोना के 11 नये केस मिलने से हड़कम्प मच गया। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी 2767 तक पहुंच गया है। शुक्रवार को शहर के राजा का बाग, लहरा महुअन, अवध नगर, अम्बरपुर, मोहल्ला दरीबा करहल रोड, ग्राम खरपरी, अवध नगर, देवी रोड चुंगी और नगर पालिका में एक-एक कोरोना मरीज मिले है। कस्बा बेवर के पडुआ चैराहा और दन्नाहार क्षेत्र के सतरीलालपुर में एक-एक कोविड मरीज मिले।


जिले में अभी भी 274 सक्रिय कोरोना संक्रमित मामले हैं। अभी तक 2451कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक कोरोना संक्रमण से 42 की मौत हो चुकी है।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...