दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों ने की बीजेपी नेता की गोली के उड़ाया, मौत 

बीजेपी नेता गुल मोहम्मद मीर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता गुल मोहम्मद मीर की हत्या की निंदा की है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, ”जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता गुल मोहम्मद मीर की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। वहां पार्टी को मजबूत करने की दिशा में मीर का योगदान हमेशा याद किया जाएगा। हमारे देश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना।” जम्मू और कश्मीर के अनतंनाग जिले में शनिवार रात भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुल मोहम्मद मीर की आतंकियों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

बताते चले  पुलिस के मुताबिक गोली बीजेपी नेता के सीने और पेट में लगी।  अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मोहम्मद मीर ने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि शनिवार यानी आज शाम को आतंककियों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी. मीर कको करीब 4 गोलियां लगी थी. घायल मीर को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया।  लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दी. अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  वहीं, घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करके आतंकवादियों को पकड़ने के लिए मुहिम छेड़ दी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें