विधिक सेवा दिवस के अवसर पर श्रम कार्यालय में श्रमिकों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन


विधिक सचिव सुधा सिंह व अपर श्रम आयुक्त ने कल्याणकारी योजनाओं के रजिस्ट्रेशन व प्रचार प्रसार के लिए मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


ब्यूरो वाराणसी। सोमवार को विधिक सचिव सुधा सिंह द्वारा विधिक सेवा दिवस’ के अवसर पर श्रम कार्यालय में श्रमिकों के लिए एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधिक सचिव द्वारा श्रमिकों को उत्तर प्रदेश कर्मकार व सन्निर्माण बोर्ड की एवं साथ ही कोरोना काल मे बेरोजगार हुए विस्थापित मजदूरों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही साथ श्रम विभाग एवं टाटा ट्रस्ट के समन्वय से चलाए जाने वाले कार्यक्रम ’मिशन गौरव’ के प्रारंभ करने हेतु फीता काटकर विधिक सचिव द्वारा अपर श्रम आयुक्त के साथ अभियान का उद्घाटन करते हुए मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अपर आयुक्त मधुर सिंह द्वारा भी योजनाओं की जानकारी दी गयी। इसके साथ ही साथ विधिक सेवा दिवस के अवसर पर सुधाकर महिला महाविद्यालय वाराणसी में महिला सशक्तिकरण हेतु एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विधिक सचिव द्वारा किया गया।

जिसमें विधिक सचिव द्वारा महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनों की विस्तार से सभागार में उपस्थित छात्राओं व अन्य लोगों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिला महाविद्यालय के एवं सुधाकर महिला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित रहीं। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर ही इन कार्यक्रमों के अतिरिक्त विधिक सचिव सुधा सिंह द्वारा बीएचयू के विधि संकाय के लीगल एड क्लीनिक के समन्वय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोरोना काल के दौरान उपेक्षितों को न्याय प्रदान करने में वर्चुअल कोर्ट प्रभावी है विषय पर डिबेट कराते हुए एक ऑनलाइन वेबीनार का भी आयोजन किया गया।

खबरें और भी हैं...