अधेड़ की पत्थर से कुचल कर की गई हत्या , बेरहमी के साथ उतारा गया मौत के घाट, मौके पर पहुचे फोरेंसिक जांच टीम के साथ आला अधिकारी

भास्कर समाचार सेवा

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में अधेड़ की पत्थर से कुचल कर बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई है। हत्यारोपियों ने शव को रामगंगा किनारे गुलाबबाड़ी बंधे के पास मंदिर के आगे झाड़ियों में छिपा दिया। मंगलवार सुबह जब मंदिर में सफाई करने वाला छोटेलाल पहुंचा तो उसकी नजर शव पर पड़ी।थोड़ी देर बाद ही सूचना पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ कटघर डॉ. गणेश गुप्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस झाड़ियों के पास पहुंची देखा शव पर करीब पचास किलो का पत्थर पड़ा था। मरने वाले के चेहरे और शरीर पर पत्थर से हमले के कई निशान मिले। आसपास के लोगों ने मरने वाले की शिनाख्त गुलाबबाड़ी निवासी श्यामलाल के रूप में करते हुए बताया श्यामलाल अकेला ही रहता था।

उसने विवाह नही किया इतना ही नहीं लोगों के घरों से खाना मांगकर दिन गुजरता रहता था और शाम होते ही नशे में डूब जाता था मौके पर पहुचे एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया फारेंसिक टीम से मौके का निरीक्षण कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और यह भी पता चला कि वह नशे का आदी था। संभव है कि नशे के विवाद में ही उसकी हत्या की गई हो। पुलिस टीम पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कल शाम उसका कुछ लोगो से किसी बात को लेकर झगड़ा होने की भी बात पता चली है। जिसमें टीमों को लगा दिया गया है। एसपी सिटी ने बताया मृतक नशे का आदि था और भिखारी की तरह जीवन गुजरता था । सुबह जब मन्दिर के पुजारी ने शव देखा और सूचना पुलिस को दी । एसपी सिटी ने बताया हत्यारों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को झाड़ियों में छुपाने का भी प्रयास किया लेकिन लोगो की निगाह शव पर पड़ गई शव के ऊपर भारी पत्थर भी रखा मिला है। जिससे फोरेंसिक जांच टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं। उन्होंने दावा किया हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । मुरादाबाद से कासिम अली के साथ खालिद खान की रिपोर्ट दैनिक भास्कर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक