800 ग्राम अफीम के साथ एक नेपाली महिला गिरफ्तार

रूपईडीहा/बहराइच । स्थानीय पुलिस व सशस्त्र सीमा बल 42 वी वाहिनी के संयुक्त गश्ती दल ने एक नेपाली महिला को 800 ग्राम अफीम जिसकी कीमती करीब 24 लाख के साथ गिरफ्तार किया है ।

प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु के दृष्टिगत क्षेत्र में मामूर थे कि एसएसबी गश्ती दल के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार,मुख्य आरक्षी प्रवीण डोकरी महिला आरक्षी प्रतिमा यादव व सीमा यादव के साथ संयुक्त रुप से चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु के दौरान एसएसबी चेक पोस्ट नियर थाना गेट रूपईडीहा के पास से एक महिला गीता डी सी पत्नी किरन डी सी निवासी भूर वार्ड नंबर 6 जिला जाजरकोट राष्ट्र नेपाल को 800 ग्राम अफीम के साथ हिरासत में लिया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर महिला को माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।

खबरें और भी हैं...