प्रयागराज में 27 फरवरी को बम फटने से हुई थी एक युवक की मौत, मामले में आया नया मोड़

प्रयागराज में करेली थाना से कुछ दूरी पर 27 फरवरी की शाम बम फटने से एक युवक की मौत हो गई थी। अतीक अहमद के इलाके में घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर मतदान केंद्र भी था। उस वक्त पुलिस ने बताया था कि मृतक झोले में बम लेकर जा रहा था, अचानक साइकिल से गिरने पर बम फटा और युवक की मौत हो गई।

वहीं, अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घटना स्थल का वीडियो बना रहा युवक ने कहा कि पीछे से बम उड़ता हुआ आया और साइकिल पर जा गिरा, देखते-देखते युवक की चीथड़े उड़ गए। दरअसल, घटना के बाद 15 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है। इसके बाद पुलिस की जांच की दिशा भी बदल गई है।

वीडियो में है क्या

इस वीडियो को बना रहा युवक विस्तार से घटना के बारे में बता रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि साइकिल के बगल में मृत युवक पड़ा है। पुलिस वहां पर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, उसी के बगल में मृतक का चचेरा भाई बदहवास बैठा हुआ है। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति किसी से बात करते हुए वीडियो बना रहा है। उसमें वह व्यक्ति उसे बता रहा है कि बम पीछे से आया और युवक की साइकिल पर लगा, जिससे युवक की चीथड़े उड़ गए।

सीसीटीवी में भी नहीं दिखा साइकिल पर झोला

युवक की मौत के बाद पुलिस कह रही थी कि युवक के साइकिल पर झोला लटका था, इसी झोले में रखे बम के फटने से युवक की मौत हो गई। वहीं, आगे की जांच में पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उसमें युवक के साइकिल पर झोला लटकाए नहीं दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस उस प्रत्यक्षदर्शी की तलाश कर रही है, जिसने इस वीडियो को बनाया था।

इसके अलावा पुलिस की ओर से सीसीटीवी के जरिये और भी जांच की जा रही है। करेली पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि हत्या या साजिश दोनों एंगल से मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इस पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह था मामला

प्रयागराज में 27 फरवरी को मतदान के दौरान करेली थाना अंतर्गत 60 फिट रोड पर मतदान केंद्र के पास साइकिल से जा रहे अर्जुन कोल उम्र करीब 21 वर्ष निवासी रामगढ़ कोरांव की मौत हो गई थी। पुलिस का कहना था कि दो चचेरे भाइयों संजय और अर्जुन की साइकिल के हैंडल पर झोला टंगा था, उसके अचानक गिरने की वजह से संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ में विस्फोट हो गया। घटना में अर्जुन की मौत हो गई और संजय को मामूली चोटें आईं। वहीं, पुलिस ने मृतक और उसके चचेरी भाई के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें