
बहराइच l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने एक रोष मार्च निकालकर मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया l साथ ही उन्होंने जम के प्रदर्शन भी किया l उनका कहना है कि जिस गांव को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है उसने आज भी लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं l अधिकारी सरकार को गुमराह करने का काम कर रहे हैं l उन्होंने मिहीपुरवा में हुए शौचालय निर्माण के घोटाले मामले में कहा कि l मिहीपुरवा में 418 लोगों के खातों से बिना शौचालय निर्माण कराएं रुपए निकाल दिए गया l जिसके बाद आरोपी पर केवल FIR हुई l उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई l उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी उन भ्रष्टाचारियों से नहीं मिले हुए हैं तो उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करते।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने मांग पत्र में लिखा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित समाज एवं अन्य विषयों पर समय-समय पर आवाज उठाती रही है l बहराइच ओडीएफ घोषित होने के बावजूद आज भी अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 5:00 बजे से अथवा शाम 6:00 बजे निकल जाए तो बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग लोटा लेकर सड़क किनारे बैठे हुए मिलते हैं l जबकि आला अधिकारियों ने उन गावो को ओडीएफ घोषित कर दिया है l 10 महीने हो गए लेकिन शौचालय जमीन पर नहीं कागजों में खड़े कर दिए गए l आखिर क्यों जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती होती है l अभी कुछ दिनों पहले मिहीपुरवा तहसील में 2 ब्लॉकों के अलग-अलग प्रधानों के ऊपर FIR. हुई लेकिन अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई l ना ही रुपए की रिकवरी हुई l वास्तव में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इनका लाभ नहीं प्राप्त हुआ है l इनके अलावा सभी को इन सुविधाओं का लाभ मिल रहा है l और उनका कहना है कि यह लाभ बिना सरकारी तंत्र के उन तक नहीं पहुंच सकता l उन्होंने मांग किया है कि जांच कर आरोपी सरकारी तंत्रों पर कार्रवाई हो l और गरीबों को उनका हक मिले l ताकि वह सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।








