
चित्र परिचय: किसान संवाद में मौजूद अधिकारी गण
शकील अन्सारी
नानपारा/बहराइच l तहसील नानपारा के एसडीएम आईएएस सूरज पटेल तहसीलदार अमर चंद्र वर्मा नायब तहसीलदार लेखपाल सभी लोग गांव गांव पहुंचे इनमें ग्राम नील कोठी भज्जा पुरवा, पढ़ोया ,तेजा फाटा, गुल हरिया उमरिया आदि ग्राम शामिल है इन ग्रामों में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अधिकारियों ने किसानों से संवाद किया तथा कोविड-19 के नए वायरस के बारे में जानकारी दी किसानों ने अपनी समस्याएं बताई इनमें गुलरिया और उमरिया के किसानों ने नहर से सिंचाई न होने की समस्या बताएं जिस पर अधिकारियों ने संबंधित को कहा बिजली बिल अधिक होने की भी समस्याएं आएं जिन पर संबंधित को निर्देशित किया गया l










