बाजार की जरूरत के अनुसार कृषि उत्पादक संगठन प्लान करें तैयार: आयुक्त

आयुक्त सभागार में संपन्न हुआ कृषि कार्यशाला का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। कृषक उत्पादक संगठनों के सुदृढीकरण एवं निर्यात प्रोत्साहन हेतु कार्यशाला का आयोजन आयुक्त कार्यालय सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यशाला में मण्डल में गठित कृषक उत्पादक संगठन के सीई०ओ/ चेयरमैन/निदेशक, कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के अधिकारीगणों व एवोक इण्डिया फाउन्डेशन के प्रतिनिधि, बासमती निर्यात प्रतिष्ठान के प्रधान वैज्ञानिक डा• रितेश शर्मा एवं निर्यात कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में अपर मुख्य सचिव कृषि डा• देवेश चतुर्वेदी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजनाओं में कृषक उत्पादक संगठन को आने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड गाजियाबाद एवं मेरठ द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों के गठन, संरचना एवं दिये जाने वाले अनुदान आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। एवोक इण्डिया फाउन्डेशन के डा• प्रवीण कुमार द्विवेदी एवं मानसी द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों के नाम गतिविधियों, बिजनेस प्लान एवं सीईओ/निदेशकों के कार्यों, दायित्वों एवं अधिकारी के विषय में अवगत कराया गया।

बासमती निर्यात प्रतिष्ठान के प्रधान वैज्ञानिक डा• रितेश शर्मा द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों के माध्यम से निर्यात की सम्भावनाओं एवं भविष्य के विषय में जानकारी दी गई।बासमती धान निर्यात हेतु कीटनाशी एवं उर्वरकों का संतुलित प्रयोग करने का सुझाव कृषकों को दिया गया।
निर्यात कम्पनी केआरबीएल के प्रतिनिधि मधुसुधन भारद्वाज एग्रो इण्डिया के रोहित शर्मा व दीपक तोमर गुड निर्यात द्वारा गुड, चावल एवं अन्य कृषि उत्पादों निर्यात के हेतु कृषक उत्पादक संगठनों को सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए अवगत कराया गया।

कार्यशाला का संचालन संयुक्त कृषि निदेशक मेरठ मण्डल डा• अमरनाथ मिश्रा द्वारा किया गया। सभी एफपीओ पदाधिकारियों, कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों, निर्यातकों का बैठक में प्रतिभाग करने हेतु आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष की अनुमति से कार्यशाला का समापन किया गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें