
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सैफई पुलिस ने वाहन चोर को चोरी की कार सहित गिरफ्तार किया। वादी डा. अतुल कुमार निवासी एम ब्लाक टाइप 1 न्यू कैंपस यूपीयूएमएस सैफई इटावा द्वारा थाना सैफई पर लिखित तहरीर दी कि गयी कि सैफई पीजीआई कैम्पस के अन्दर एडमिन ब्लाक के सामने से उसकी टाटा हैरियर कार नम्बर यूपी 65 ई ए 9935 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना सैफई पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा लूट चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना सैफई पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत तहसील गेट पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि सैफई पीजीआई कैम्पस एडमिन ब्लाक के सामने से टाटा हैरियर कार चोरी करने वाला व्यक्ति बीएसएनएल चौराहे से प्रोफेसर मार्केट जाने वाले तिराहे के पास बिना नम्बर प्लेट की कार में बैठा है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना सैफई पुलिस द्वारा व्यक्ति को बीएसएनएल चौराहे से प्रोफेसर मार्केट जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये आरोपी सिद्धार्थ प्रतीक पुत्र भुवनेश कुमार निवासी ग्राम मुहल्ला तुलसी नगर थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि यह कार उसने 24 मई 2023 को पीजीआई कैम्पस के एडमिन ब्लाक के सामने से चोरी की थी। इस सफलता में यशवन्त सिंह प्रभारी थाना सैफई, उ.नि. ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह, का. नीरज वर्मा का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 5,000 रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत।











