
- पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को किया पुरस्कृत
प्रतापगढ़। थाना लालगंज पुलिस व स्वाट टीम द्वारा षड़यन्त्र कर स्वयं के अपहरण की झूठी सूचना देकर धन उगाही का प्रयास करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्त हेम बहादुर पुत्र रामजियावन वर्मा नि0 नेवादा गौरा डाड़ थाना अन्तू, हालपता वर्मा नगर खजुरी थाना लालगंज का निवासी है।
बता दें कि 4 मार्च की सायं वादी राम जियावन वर्मा पुत्र रामहरख नि0 नेवादा गौरा डाड़ थाना लालगंज द्वारा थाना लालगंज पर यह सूचना दी गई कि मेरा पुत्र हेम बहादुर उम्र लगभग (30) वर्ष आज सुबह 10 बजे पैसों की व्यवस्था करने हेतु घर से निकला था जो अब तक वापस नहीं आया। मुझे संदेह है कि पैसे के लेनदेन को लेकर किसी व्यक्ति द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया है।
विवेचना के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि 4 मार्च को दोपहर में विभिन्न समय पर अपहृत की पत्नी व एक परिचित महिला के मोबाइल नम्बर पर कई बार इस तरह का मैसेज आया था कि हेमबहादुर (अपहृत) मेरे कब्जे मे है, अगर इसको जिन्दा देखना चाहते हो तो 30 लाख रू0 का इन्तजाम कर लो, पुलिस और नेतागिरी मत करना करना नही तो लाश भी नसीब नही होगी। उक्त सूचना के आधार पर अपहृत की तलाश व सकुशल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा था। 5 मार्च की रात्रि में मुखबिर से हेम बहादुर के लखनऊ में होने व वहां से रायबरेली की तरफ जाने की सूचना प्राप्त हुई।
इस सूचना पर स्वाट टीम प्रतापगढ़ व लालगंज की पुलिस तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। स्वाट टीम व लालगंज की पुलिस द्वारा 6 मार्च को प्रातः लखनऊ से आ रही रोडवेज बस को नया पुरवा नहर पुलिया बैरियर पर रोककर उसमें से हेम बहादुर उपरोक्त को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में हेम बहादुर उपरोक्त ने बताया कि मैं कई व्यक्तियों से कई लाख रू0 उधार ले चुका हूं। मैने 10-12 लोगों से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर भी पैसा लिया और उनकी नौकरी नही लगवा सका तथा उनका पैसा भी खर्च हो गया। उधार मांगने वाला कोई न कोई व्यक्ति प्रतिदिन मेरे सामने खड़ा रहता है। इसी कारण मैं योजना बनाया। पुलिस टीम में स्वाट टीम प्रभारी प्रमोद सिंह, उ0नि0 राजेश कुमार, आरक्षी लालबाबू शुक्ला, आरक्षी राम प्रवेश यादव थाना लालगंज शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा द्वारा पुलिस टीम को 5 हजार रू0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने पत्रकारों को दी।










