
भास्कर समाचार सेवा
डिबाई विधानसभा क्षेत्र के राजघाट वेदांत मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर वेदांत मंदिर प्राइवेट ट्रस्ट के प्रांगण में भव्य आयोजन किया गया साथ ही आज श्री भागीरथी सेवा ट्रस्ट लोकमत घाट राजघाट एवं वेदांत मंदिर प्राइवेट ट्रस्ट यमुना बाजार दिल्ली के ट्रस्ट के महामंत्री डॉक्टर एल एन शर्मा ने सत्संग भवन में आयोजित सम्मेलन में श्री 1008 आचार्य स्वदेश जी महाराज को सर्वसम्मति से वेदांत मंदिर राजघाट का संरक्षक अध्यक्ष साथ और श्री भागीरथी सेवा ट्रस्ट का संरक्षक नियुक्त किया गया आज से स्वदेश आचार्य जी दोनों ट्रस्टों की व्यवस्था और संरक्षण रहेंगे इस शुभ अवसर पर वेदांत मंदिर प्राइवेट ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता जीने स्वदेश जी महाराज को शॉल उड़ाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया डॉक्टर एल. एन. शर्मा, इस शुभ अवसर पर नरोरा चेयरमैन के बड़े भाई ने महाराज श्री का पटका पहना कर स्वागत किया एवं पवन शर्मा, मनोज चौधरी, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, हरिओम शर्मा, विनोद शर्मा, महेश पाठक, तुलाराम शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।














