
-स्कूल कॉलेज के प्रधानाचार्यओ के साथ की बैठक
भास्कर समाचार सेवा
सिकंद्राबाद । नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उप जिला अधिकारी व सीओ ने नगर के सभी स्कूल कॉलेज के प्रधानाचार्यओ के साथ बैठक ली । जिसमें उन्होंने कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
शुक्रवार को कोतवाली मैं उप जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह व सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से नगर के सभी स्कूल कालेजों के प्रधानाचार्य के साथ एक बैठक की । जिसमें उन्होंने सभी प्रधानाचार्य से अपील की स्कूल कालेजों में संदिग्ध छात्रों को चिन्हित कर समझाने का प्रयास करे और उनकी हर गतिविधि को उनके परिजनों को बताएं। सीओ विकास प्रताप चौहान ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य इस प्रकार के छात्रों के परिजनों को बुलाकर उन्हें विशेष हिदायत दें ताकि अनावश्यक लड़ाई झगड़ा ना करें । और पुलिस कार्रवाई से बचें वहीं उन्होंने कहा कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति या शरारती तत्व स्कूल कॉलेजों के आसपास बिना कारण खड़ा मिलता है। तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि पुलिस कार्रवाई कर सकें। वही उप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जितना दायित्व पुलिस प्रशासन का है उतना ही आप सभी लोगों का भी है । यदि स्कूल कॉलेजों में कोई संदिग्ध छात्र दिखाई देता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे साथ ही कहा कि पुलिसकर्मी सादा वर्दी में स्कूल कॉलेज के आसपास तैनात किए जाएंगे। यदि उसके बावजूद भी कोई संदिग्ध हालत में मिलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व छात्रों के दो गुट में जमकर मारपीट व पथराव हुआ था इसी के चलते कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए प्रधानाचार्यओ के साथ बैठक की। बैठक में जेएस पीजी कॉलेज, एमएस इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज, स्वामी दयाल इंटर कॉलेज, डीडी कबाड़ी इंटर कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज, डिवाइन एजुकेशन, जेपी इंटरनेशनल ,न्यू लेंसर, काका डिग्री कॉलेज, अग्रसेन बालिका कॉलेज सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।















