
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते सीओ ने रठेह में की बैठक
मैनपुरी/किशनी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह ने ग्राम पंचायत रठेह में एक बैठक कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने अधीनस्थों को चुनावी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।
सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह ने रठेह के पुराने मंदिर रामलीला मैदान में बैठक कर ग्रामीणों से वार्ता कर चुनाव सम्बन्धी जानकारी जुटाई। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर थाना प्रभारी, चैकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लें। लोग अगर अराजकता फैलाता पाया जाता है तो उस के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अपराधियो के प्रति कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी इस के जिम्मेदार बो खुद होगा। इस लिए शांति व्यवस्था को बनाए रखे। पंचायत चुनाव में किसी के लालच में न आये। कोई शराब रुपया आदि बांटने आये तो इसकी जानकारी सीधे प्रसाशन को दे। सभी लोग शांति प्रिय तरीके से मतदान करें। किसी से डरने की जरूरत नही है।
इस मौके पर थाना प्रभारी अजीत सिंह, चन्द्रकेश यादव, बृज किशोर दुवे, डॉक्टर इस्तक खान, राजू तिवारी, भूनेवरदयाल दुवे, रजनेश, कुलदीप सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।










