अभिनेता शाहरुख खान ने की गणपति बप्पा की पूजा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

नई दिल्ली । अंबानी फैमिली में गणपति पूजा को लेकर सेलिब्रेशन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि शाहरुख खान अपने फैमिली के संग गणपति पूजा कर रहे है, जहां नीता अंबानी शाहरुख खान को देखते उन्हें जोर से गले लगाकर चिपक जाती है। वहीं दीपिका पादुकोण जो कि शाहरुख के बेटे अबराम के बाल संवारते नजर आ रही है। जिसे देख फैंस काफी कॉमेन्टस कर रहे है।

दिलों के बादशाह कहे जाने वाले शाह रुख खान बॉक्स ऑफिस पर जवान फिल्म की सक्सेस का स्वाद चख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अंबानी परिवार के गणेश उत्सव सेलिब्रेशन में शिरकत की। किंग खान पूरे परिवार के साथ इस पार्टी में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने गणेश भगवान की पूजा की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाह रुख खान लाखों दिलों की धड़कन माने जाते हैं। उनका हर एक अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों से शाहरुख इस साल के सबसे बड़े एंटरटेनर बनकर सामने आए हैं। हाल ही में किंग खान ने अंबानी परिवार द्वारा आयोजित किए गए गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में शिरकत की। अंबानी परिवार हर सालगणेश चतुर्थी पर ग्रैंड पार्टी का आयोजन करता है, जिसमें तमाम सितारे शामिल होते हैं। इस बार भी बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा देखने को मिला। इन सबमें शाहरुख खान

शाह रुख ने की गणपति बप्पा की पूजा

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अंबानी परिवार के गणेश सेलिब्रेशन से शाहरुख खान का वीडियो शेयर किया है। इसमें किंग खान को बप्पा को फूल अर्पित करते और उनकी पूजा करते देखा जा सकता है। वहां पंडित भी मौजूद हैं, जो शाहरुख को चुनरी पहनाते हैं और टीका लगाते हैं।

वीडियो में गौरी खान और उनके बच्चों को भी गणपति बप्पा की पूजा करते दिखाया गया है। गणेश भगवान की पूजा करने के बाद शाहरुख बाकी स्टार्स से मिलते देखे जा सकते हैं। वीडियो में करण जौहर, दीपिका पादुकोण और नीता अंबानी जैसे सितारों की झलक भी देखने को मिली।

शाह रुख के गणपति पूजन पर फैंस का कमेंट

मुस्लिम होकर हिंदू रीति-रिवाज से पूजा करने पर शाहरुख खान के लिए फैंस ने अलग-अलग बात कही है। किसी को उनका ऐसा करना पसंद नहीं आया, को किसी ने उनकी दिल खोलकर तारीफ की। एक फैन ने लिखा, ‘सभी धर्मों की इज्जत करना ठीक है, लेकिन उन्हें प्रैक्टिस करना ठीक नहीं है। जबतक आपको अपने धर्म की पूरी जानकारी न हो या फिर आप किसी समझौते वाली सिचुएशन में हों। मैं समझ नहीं पा रही मिस्टर शाह रुख खान के साथ ऐसा क्या है।’

एक यूजर ने शाह रुख खान के लुक पर कमेंट किया। उसने लिखा, ‘लखनऊ का कुर्ता ते पठावी सलवार।’हालांकि, बहुत से यूजर्स को शाह रुख का ऐसा करना काफी पसंद आया। उन्होंने दोनों शाह रुख के दोनों धर्मों की इज्जत करने पर उनकी तारीफ की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें