अपर आयुक्त ने नगीना नगर पालिका का किया निरीक्षण, ईओ व चेयरपर्सन की प्रशंसा

दैनिक भास्कर ब्यूरो
बिजनौर। अपर आयुक्त प्रशासन बीएन यादव ने नगीना नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण व समीक्षा बैठक कर ईओ इंद्रपाल सिंह व पालिका कर्मचारियों को पालिका की आय बढ़ाने के लिए एंव कूड़े से खाद बनाकर बेचने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर आयुक्त ने पालिका पार्क का भृमण कर उसकी प्रशंसा की। निरीक्षण के मौके पर पालिका के सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

अपर आयुक्त प्रशासन बीएन यादव बीते दिन नगीना पालिका परिषद कार्यालय पहुँचे और उसका निरीक्षण किया। समीक्षा के दौरान उन्होनें शिकायत रजिस्टर मेन्टेन करने व पालिका की आय बढ़ाने के लिए कूड़े से खाद बनाकर बेचने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पालिका चेयरपर्सन ताहिरा खलील व पूर्व पालिकाध्यक्ष शेख खलीलुर्रहमान द्वारा बनवाये गए बेहद सुंदर पालिका पार्क को भी देखा और पूरा भृमण करने के बाद पार्क की प्रशंसा की। अपर आयुक्त प्रशासन बीएन यादव ने ईओ इंद्रपाल सिंह, पेंशन लिपिक मुनीर अहमद की तारीफ करते हुए प्रशस्ति पत्र के लिए संस्तुति करने की। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शेख खलीलुर्रहमान, वरिष्ठ लिपिक मदनपाल, इफ्तेखार जैदी, सफाई लिपिक लालबहादुर बाल्मीकि, मौ0 असलम, तलत अहमद आदि सहित सभासद मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...