अपर पुलिस महानिदेशक ने किया थानों का निरीक्षण, शहर के सभी थाना प्रभारी दिनभर अलर्ट नजर आए

इमरान खान
बरेली। थाना समाधान दिवस पर अपर  पुलिस महानिर्देशक अविनाश चन्द्र थानों को निरीक्षण करने निकल पड़े। इसकी जानकारी लगते ही शहर के सभी थाना प्रभारी दिनभर अलर्ट नजर आए। किसी को नहीं पता था अपर  पुलिस महानिर्देशक कहां जाएंगे, इसलिए खास सतर्कता बरती गयी थी।वही बताते चले कि थाना दिवस चतुर्थ शनिवार को किया गया। इसके साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक ने  कोविड -19 संबंधी गाइडलाइन का पालन करते हुए थाना दिवस के दिन स्वयं अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए शहरी क्षेत्र के थानों का निरीक्षण कर देखा गया कि शासन के निर्देशों का पालन किया जा रहा है या नहीं।इस दौरान महानिर्देशक अविनाश चन्द्र ऑफिस से निकलने के बाद सीधे किला व सुभाषनगर थाने पहुंचे।

जहां थाना दिवस पर तीन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें पहले से दो प्रार्थना पत्र लंबित वही ज़ोन के140 प्रार्थना पत्रों में से 25 लंबित मिले इनका निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। यहां जांच के बाद वे थाना कोतवाली होते हुए इज्जतनगर थाने पहुंच गए। इस दौरान थाना कोतवाली में क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम मौजूद मिले वही प्रभारी निरीक्षक ने 206 प्रार्थना पत्रों में से छह प्रार्थना पत्र होना लंबित बताया।

इस दौरान थाना इज्जत नगर क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय भी मौजूद मिले। जिसमें प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया 350 प्रार्थना पत्र में 6 ज़ोन  कार्यालय के प्रार्थना पत्र लंबित पाए गए। वही जमीनी विवाद में 60 प्रकरण अंकित होने पर किसी का मोबाइल नंबर ना होने की वजह से पुलिस महानिदेशक अविनाश चन्द्र ने नाराजगी जाहिर करते हुए विवादों को लेकर ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...