अधिवक्ताओं ने की गोष्ठी, बार बेंच के मध्य विवाद खत्म सोमवार से करेंगे काम

शकील अन्सारी

नानपारा/ बहराइच। नववर्ष 2021 के उपलक्ष्य में अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी और नौ दिन से चले आ रहे बार व बेंच के मध्य विवाद को खत्म होने की घोषणा संघ के अध्यक्ष जवाहर लाल वर्मा द्वारा की गई। 20 21  के अवसर पर अधिवक्ता संघ  में अधिवक्ताओं द्वारा उत्सव मनाया  विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता  कमेटी के चेयरमैन रामादल वर्मा ने की, संचालन रूप नारायण जायसवाल ने किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं में रामादल वर्मा, जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र गुप्ता, चतुर्भुज सहाय, राम विनोद सिंह आदि का माला पहनाकर और अंग वस्त्र देते हुए स्वागत और सम्मान किया गया। उसके बाद  बार व बैंच के मध्य विगत नौ दिनों से चल रहे विवाद पर करीब दो घण्टे चली बैठक के बाद घोषणा की गई थी उप जिला अधिकारी के साथ बीते दिवस की बैठक के बाद अधिवक्ता संतुष्ट हैं और सोमवार से अपना कार्य करेंगे मालूम हो कि उपजिलाधिकारी सूरज पटेल व तहसीलदार अमर चन्द्र वर्मा के विरुद्ध की जा रही हड़ताल को वापस ले लिया गया है अधिवक्ता संघ के महासचिव निर्मल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि करीब दो घण्टे चली वार्ता में बार व बैंच के मध्य सामंजस्य स्थापन के पूरे संकेत मिले, जिस पर अधिवक्ता संघ सदन की बैठक में कार्य बहिष्कार खत्म करने का निर्णय लिया गया है ताकि आमजन एवं वादकारियों की समस्याएं शीघ्र कम हो सकें। अयोजित गोष्ठी में रजनीकांत मिश्रा, सुंदर लाल आर्य, वेद प्रकाश त्रिपाठी, बंश गोपाल जायसवाल, ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव, सन्दीप मिश्रा आदि अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखें l

खबरें और भी हैं...