
शहजाद अंसारी
बिजनौर। हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेष के आह्वान पर बार एसोसिएशन नगीना ने मेरठ के अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर की आत्महत्या के नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज नगीना में अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे और न्यायालय परिसर के मुख्य गेट को सांकेतिक रूप से बंद कर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगीना तहसीलदार को सौंपा।
नगीना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चैधरी संजीव कुमार की अध्यक्षता व महासचिव मोहम्मद नईम के संचालन में बीते दिन बार भवन में आयोजित बैठक में हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आह्वान पर पारित न्यायिक कार्यों से विरत रहने के प्रस्ताव के बाद सभी अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर के मेन गेट पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि मेरठ के अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर ने 12 फरवरी को आत्महत्या करने से पूर्व सुसाइड नोट छोड़ा था जिसके आधार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लेकिन एफआईआर में नामजद अभियुक्त की आजतक गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे पीडित परिवार व अधिवक्ता समाज को न्याय नहीं मिल पाया है। मुख्य अभियुक्त की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई है।
प्रदर्शन में वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद आरिफ खान, प्रेम कुमार शर्मा, मुख्तार अहमद, फरीद खां, जयपाल सिंह पाल, नरेश कुमार सैनी, जियाउल इस्लाम, अजयराज सिंह, जुल्फिकार अली जैदी, राजेंद्र पाल सिंह, सत्येंद्र कुमार, विनीत कुमार, पीयूश कुमार विश्नोई, सुरेश सिंह कश्यप, विजय पाल चैधरी, इनामुलहक अंसारी, दीपक विश्नोई, मोहम्मद आबिद, अजय कुमार शर्मा, अम्बरीश गहलौत, नईम अहमद, जहीर खान, रविशेखर, शादाब अहमद, अरशद जावेद, सत्येंद्र चैहान, शादमान समेत काफी अधिवक्ता शामिल रहे।










