एसडीएम और तहसीलदार के स्थानांतरण को लेकर अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी

शकील अन्सारी
नानपारा /बहराइच l तहसील नानपारा में विगत दिनों से चली आ रही हड़ताल अभी समाप्त नहीं हुई है सोमवार को फिर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जवाहर लाल वर्मा की अध्यक्षता में  संघ कार्यालय में वकीलों की एक बैठक हुई बैठक में हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया वकीलों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से सार्थक पहल नहीं हुई जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी दूसरी और अधिकारियों का कहना है कि अधिवक्ताओं को चिट्ठी दी गई थी वह नहीं आए हैं आगे बातचीत की संभावना है बातचीत से ही हल निकलेगा l अधिवक्ताओं की बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद अरशद, परशुराम मिश्रा, रामा दल वर्मा, निर्मल श्रीवास्तव, डीपी श्रीवास्तव ,वंश गोपाल जैसवाल, आदित्य वर्मा ,निरंकार जैस्वाल, ब्रह्म प्रसाद पटेल, नंदलाल जायसवाल महमूद अली आदि मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...