अफगानिस्तानी सेना ने दो दिन में मार गिराये 80 तालिबानी आतंकवादी

गजनी. अफगानिस्तान की सेना ने दो दिनों में बल्ख और गजनी प्रांत में 80 तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मुनीर अहमद फरहद ने कहा कि अफगानिस्तान सेना के हमले में बल्ख प्रांत के चमतल, चारबोलाक और दवलात अदब जिलों में 50 आतंकवादी मारे गये और 70 से ज्यादा घायल हो गये। सेना के इस अभियान में आतंकवादियों के कई बंकर और हथियारों के जखीरे नष्ट कर हो गए हैं।

Image result for अफगानिस्तानी सेना ने दो दिन में मार गिराए 80 आतंकवादी

अधिकारी ने कहा कि इस दौरान सुरक्षाबलों काे कोई नुकसान नहीं हुआ है और क्षेत्र से आंतकवादियों का सफाया होने तक सेना का अभियान जारी रहेगा। गजनी प्रांत के जागहोरी जिले में तालिबान आतंकवादियों के सफाए के लिए सेना की ओर से कल से जारी अभियान में 30 आतंकवादी मारे गए हैं और कईं अन्य घायल हुए हैं। सेना ने सोमवार को जारी एक बयान में जानकारी देते हुए कहा कि आतंकवादियों के सफाए के लिए रविवार को यह अभियान शुरू किया गया था। सेना ने कईं गांवों पर अपना नियंत्रण कर लिया है। तालिबान ने पिछले कुछ महीने में इस क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें