आखिर कब होगा सिंचाई कॉलोनी कब्जा मुक्त, नोटिस दिए जाने के बाद सुस्त पड़ा सिंचाई विभाग

मोतीपुर/बहराइच l लगभग 42 वर्ष पूर्व सरयू नहर परियोजना के अंतर्गत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के रहने के लिए मोतीपुर में सिंचाई कॉलोनी में कई आवासों का निर्माण कराया गया था l जिसमें अधिकारी कर्मचारी रह सकें,अब इस जमीन पर सरकार द्वारा केंद्रीय विद्यालय बनवाने की तैयारी चल रही है l सरकार द्वारा बनवाई गई कॉलोनी में भले ही विभाग के लोग ना रहे हो, लेकिन अवैध दबंग लोगों का कब्जा कई वर्षों से बरकरार है l

  26 जून को विभाग की ओर से अवैध कब्जे दारों को नोटिस थमाया जा चुका है, लेकिन अभी तक अवैध कब्जे दारो ने कब्जा नहीं हटाया है l शनिवार को पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले ने अपने कब्जा किए गए आवास को खाली करने से पहले ही उस में तोड़फोड़ कर सामानों को निकाल लिया l साथ ही सांसद निधि के माध्यम से वहां पर इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया था उसको भी पूर्व सांसद ने उजाड़ कर अपने कब्जे में ले लिया l

ज्ञात हो कि सिंचाई कॉलोनी में कब्जेदारो में बहराइच के साथ ही पड़ोसी लखीमपुर के भी कुछ अवैध कब्जे दारो  का कब्जा अभी भी बरकरार है l इस संबंध में सरयू नहर परियोजना के एसडीओ एन  राम से बात करने के लिए कई बार उनको फोन किया गया l लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया l फोन रिसीव ना करने से लगता है कहीं ना कहीं कब्जे दारो के साथ उनकी भी मिलीभगत है l

खबरें और भी हैं...