आखिर क्यों पुणे के एक स्कूल में बाउंसर ने एक अभिभावक को बुरी तरह पीटा, पढ़िए पूरी खबर

पुणे के एक स्कूल में कुछ बाउंसर ने एक अभिभावक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस घटना का एक वीडियो अब सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, परिजनों और स्कूल के प्रिंसिपल के बीच फीस को लेकर विवाद हुआ था।

घटना शहर के बिबेवाड़ी इलाके में स्थित क्लाइन मेमोरियल स्कूल की है। यहां शुक्रवार को कुछ परिजन कोविड-19 का हवाला देकर तीन साल की फीस माफ करवाने के लिए प्रिंसिपल से मिलने गए थे। इसी दौरान उनकी पहले बहस हो गई और फिर नौबत गालीगलौज तक पहुंच गई। आरोप है कि इसके बाद प्रिंसिपल के इशारे पर एक महिला बाउंसर ने उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी।

इस मामले को लेकर मंगेश गायकवाड़ (49) नाम के शख्स ने बिबेवाड़ी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है। मयूर के मुताबिक, उनका बेटा इस स्कूल में पड़ता है। मयूर के मुताबिक, महिला बाउंसर ने उनपर डंडे से हमला किया है। इस मारपीट का वीडियो मौके पर मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया है।

स्कूल ने घटना से इनकार किया

हालांकि, स्कूल की प्रिंसिपल सुनंदा सिंह ने कहा,’हमने किसी परिजन को बुलाया नहीं था। इसके बावजूद वे यहां आये और फीस मांफ करने का रिक्वेस्ट लैटर दिया। हम उनकी रिक्वेस्ट पर विचार कर रहे हैं। मारपीट के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसी कोई घटना हुई है, तो उसकी जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें