आख़िर क्यों चुराए थे 100 रुपये अनुपम खेर ने जानिए पूरा मामला…

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर आज यानी 7 मार्च को अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्में कर चुके अनुपम के अभिनय का डंका बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में बजता है। आज भले ही अनुपम करोड़ों में खेलते हों, लेकिन एक वक्त था, जब उन्होंने रेलवे स्टेशन पर सोकर अपनी रातें गुजारी थीं। आज अनुपम के जन्मदिन के इस खास मौके पर आइए उनसे जुड़ीं कुछ अनसुनी और रोचक बातें जानते हैं।

घर से चुराए पैसे और मां ने जड़ा थप्पड़

अनुपम के पास अपने माता-पिता से ऑडिशन के लिए पैसे मांगने की हिम्मत नहीं थी। ऐसे में उन्होंने अपनी मां के मंदिर से 100 रुपये चोरी कर लिए। अनुपम घर से यह कहकर एक्टिंग के लिए चंड़ीगढ़ इंटरव्यू देने गए कि वह पिकनिक पर जा रहे हैं। मंदिरं से 100 रुपये गायब थे। घर पर पुलिस आ गई थी। शाम को अनुपम के घर पहुंचते ही उनसे सख्ती से पूछा गया और मां ने उनके गाल पर जोरदार तमाचा मारा।

37 रुपये लेकर मुंबई आए थे अनुपम

अनुपम का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। जब वह मुंबई आए तो उन्हें खूब पापड़ बेलने पड़े, क्योंकि उनकी जेब में सिर्फ 37 रुपये थे। इस दौरान अनुपम रेलवे स्टेशन पर सोते थे। उन्होंने बताया था कि वह अच्छे नहीं दिखते थे, इसलिए हर कोई उन्हें काम देने से कतराता था। शुरुआत के तीन साल तक उन्हें कोई काम नहीं मिला। इसके बाद महेश भट्ट ने उनके हुनर को पहचाना और ‘सारांश’ से उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक दिया।

अनुपम ने महेश भट्ट को दे दिया था श्राप

‘सारांश’ के लिए अनुपम ने तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म से निकालकर संजीव कुमार को वो रोल दे दिया।अनुपम ने मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया और भट्ट के घर जाकर उनसे कहा, “आपसे बड़ा धोखेबाज और फ्रॉड कोई नहीं है। फिल्म सच्चाई पर बना रहे हो। आपकी जिंदगी में ही सच्चाई नहीं है। मैं ब्राह्मण हूं, आपको श्राप देता हूं।”भट्ट हैरान रह गए और उन्होंने अनुपम को फिल्म में रख लिया।

लकवा मारने के बाद भी की शूटिंग

फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग के दौरान अनुपम को लकवा मार गया था। उनका मुंह टेढ़ा हो गया था।डॉक्टर ने उन्हें दो महीने आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन अनुपम ने फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या से कहा कि वह चेहरा बिगड़ने के बाद भी शूट जारी रखेंगे।पहले सबको लग रहा था कि वह अजीबो-गरीब मुंह बनाकर मजाक कर रहे हैं, लेकिन फिर सब समझ गए। लिहाजा फिल्म में अनुपम का सीन बदल दिया गया।

तुतलाने के कारण गर्लफ्रेंड ने कर दिया था रिजेक्ट

जब अनुपम नौवीं क्लास में थे, तब एक पहाड़ से गिरने पर नुकीला पत्थर उनकी जुबान के आर-पार हो गया। इसके बाद अनुपम ‘क’ को ‘त’ बोलते थे। उन दिनों अनुपम को कविता नाम की एक लड़की से प्यार हो गया।अपने तोतलेपन के कारण प्यार का इजहार करते हुए उन्होंने लड़की को ‘कविता’ की जगह ‘तविता आई लव यू’ कह दिया।लड़की को लगा कि अनुपम ने उनका मजाक उड़ाया और वह गुस्सा होकर उन्हें छोड़कर चली गई।

अनुपम ने दो शादियां कीं। उनकी पहली पत्नी का नाम मधुमालती था। कुछ वक्त बाद ही अनुपम और मधुमालती के रिश्ते में दरार आ गई। इसी के चलते दोनों अलग हो गए। इसके बाद 1985 में अनुपम ने अभिनेत्री किरण खेर से शादी रचाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें