
लखनऊ : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी होली मिलन समारोहों से दूर रहने का फैसला लिया है। बुधवार को इस संबंध में ट्वीट कर योगी ने कहा कि व्यापक जनहित को देखते हुए वह भी इस साल होली मिलन जैसे पवित्र आयोजनों से दूर रहेंगे। साथ ही उन्होंने यूपी की जनता से भी सामाजिक समारोहों में ना जाने की अपील की है।
कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है और इसका संक्रमण एक दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव।
मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी व अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 4, 2020
योगी ने ट्वीट में लिखा है, ‘ कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है और इसका संक्रमण एक दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव। मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी व अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें। मैं भी होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।’
मोदी ने बताई थी एक्सपर्ट्स की सलाह
इससे पहले दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था, ‘दुनियाभर के एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कोरोना वायरस (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए कि किसी बड़े स्तर पर कोई प्रोग्राम न किया जाए, ज्यादा लोगों को एक जगह एकत्रित न किया जाए। इसलिए इस साल मैंने फैसला किया है कि मैं किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लूंगा।’










