पुष्पा के बाद यूपी पुलिस ने बच्चन पांडेय फिल्म पर बनाई रील, इस एक्टर ने किया शेयर

भाई हो या गॉडफादर, भौकाल और भय सिर्फ कानून का चलेगा…पंच लाइन के साथ यूपी पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों को चेतावनी देती हुए रील जारी की है। जो देखते ही देखते इंटरनेट मीडिया पर छा गई। यहां तक पुलिस की इस रील के ट्वीट को अभिनेता अक्षय कुमार ने भी रीट्वीट किया है।

इसमें यूपी पुलिस ने यह रील बच्चन पांडेय फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार के डायलॉग भौकाल बनाए रखने के लिए भय बनाए रखना बहुत जरूरी है… पर बनाई है। पुलिस ने फिल्म के अन्य कैरेक्टर के आधार पर प्रदेश के गुडवर्क को दिखाया है। इसको यूपी पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

ये तो सच है कि कानून आगे, बांकी सब पीछे- अक्षय कुमार

कट टू रील लाइफ… के साथ बच्चन पांडेय फिल्म से जोड़कर तैयार पुलिस की रील पर अक्षय कुमार ने भी रिट्वीट कर लाइक किया है। उन्होंने लिखा है कि ये तो सच है कि कानून आगे, बांकी सब पीछे। इस रील में पुलिस व एसटीएफ के साल भर के गुडवर्क का ब्यौरा दिखाया गया है। साथ अपराधियों को अपराधियों को रील लाइफ और रियल लाइफ का अंतर समझाया गया है। पुलिस ने इस वीडियो के माध्यम से अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का संदेश दिया है। पुलिस की रील 25 फरवरी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस रील को अभी तक अक्षय कुमार समेत 261 हजार लोगों ने देखा है। इससे पहले यूपी पुलिस ने पुष्पा फिल्म पर और कानपुर एक युवक के बुलेट पर टिकटॉक पर एक रील जारी की थी। जिसको भी लोगों ने काफी पंसद किया था। और इनटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

होली पर रंग, नो गोली संदेश के साथ अवैध असलाह फैक्ट्री के गुडवर्क को दिखाया

यूपी पुलिस ने औरैया, संभल, फिरोजाबाद, सहारनपुर में अवैध हथियार के गुडवर्क को दिखाया है। उसके बाद फिल्म के किरदारों को दिखाते हुए उनकी तरह के अपराध करने वालों की धरपकड़ वाले गुडवर्क को दिखाया है। साथ ही सभी को चेतावनी देते हुए लिखा है कि होली पर रंग, नो गोली। इसको बच्चन पांडेय फिल्म के एक सीन के बाद तैयार किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें