
नई दिल्ली। येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर ( Yes Bank founder Rana Kapoor ) की पूरी फैमिली के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर ( lookout Notice ) जारी किया गया है। इसके बाद राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को लंदन जाने से रोका दिया गया है।
दरअसल, YES बैंक संकट के बाद राणा कपूर की पूरी फैमिली संदेश के घेरे में आ चुकी है।
इस बीच उनकी बेटी रोशनी ( Rana Kapoor’s daughter Roshni Kapoor ) भारत छोड़ कर लंदन जाने वाली थी, लेकिन उसको मुंबई एयरपोर्ट ( Mumbai Airport ) पर ही रोक लिया गया।
Earlier, Enforcement Directorate (ED) had issued lookout notice against #YesBank founder Rana Kapoor and his family including his wife Bindu Kapoor, daughters Rakhee Kapoor Tandon, Radha Kapoor and Roshni Kapoor. https://t.co/EV84LX0mYp
— ANI (@ANI) March 8, 2020
आपको बता दें कि राणा कपूर को मुंबई की एक अदालत ने 11 दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) की हिरासत में भेज दिया है, लेकिन एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक एवं सीईओ और उनके परिवार के सदस्यों ने कथिततौर पर रिश्वत लेने के लिए 20 से अधिक फर्जी कंपनियां बनाई थीं।
ईडी के अधिकारियों ने रविवार को राणा कपूर को गिरफ्तार किया। इससे पहले दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ( DHFL ) से जुड़े धन शोधन ( Money Laundering ) के मामले में चल रही जांच के सिलसिले में उनसे 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई।
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि कपूर और उनकी पत्नी बिंदु और तीन पुत्रियों समेत उनके परिवार के सदस्यों ने कथिततौर पर रिश्वत लेने के लिए 20 से अधिक फर्जी कंपनियां बनाई थीं।
उन्होंने बताया कि रिश्वत में लिए गए पैसे का इस्तेमाल जायदाद में निवेश करने में किया गया। अधिकारियों का दावा है कि कथिततौर पर फर्जी कंपनियों के जरिए उन कॉरपोरेट कंपनियों से रिश्वत लिए गए जिनको बैंक से कर्ज दिया गया था।
यस बैंक ( Yes Bank ) का संकट उजागर होने के बाद कपूर के खिलाफ धन शोधन निवारण कानून ( PMLA ) और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया।














