यूपी में जीत हासिल करने के बाद अहमदाबाद की ओर बढे पीएम, किया रोड शो

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम यहां एयरपोर्ट से बीजेपी दफ्तर तक रोड शो कर रहे हैं. उसके बाद वे गुजरात पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. बता दें, पीएम मोदी आज और कल मार्च को अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा के तहत आज अहमदाबाद में एक रोड शो कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक गुजरात में पीएम मोदी के रोड शो में करीब चार लाख लोग उनके स्वागत के लिए मौजूद हैं. विभिन्न गैर सरकारी संस्थाएं (एनजीओ), संगठन, बीजेपी कार्यकर्ता और मोदी के शुभचिंतक रोड शो के दौरान पीएम के पूर्व निर्धारित स्थानों पर मौजूद हैं. कमलम में मोदी बीजेपी के सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों और राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे. आज मोदी अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में महा पंचायत सम्मेलन- ‘मारु गाम, मारु गुजरात’- को संबोधित करेंगे. तालुका और जिला पंचायत के सदस्यों तथा नगर निगम पार्षदों सहित 1.38 लाख से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे. वहीं, 12 मार्च की सुबह पीएम मोदी राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. वह दीक्षांत भाषण देंगे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे. इसके बाद पीएम शाम में खेल महाकुंभ कार्यक्रम में का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए 47 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है. इसके तहत पूरे राज्य में 500 से अधिक स्थानों पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा.

पीएम का मिनट-टू मिनट-शिड्यूल
पीएम मोदी सुबह 10 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. सुबह 10:15 बजे एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए 11:15 बजे तक प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे. रोड शो लगभग 10 किमी का होगा. रोड शो का रुट-सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट-एयरपोर्ट सर्कल से इन्दिरा ब्रिज सर्कल होते हुए भाट सर्कल के बाद श्री कमलम तक जाएगा. पीएम सुबह 11.15 से 11.30 बजे तक कमलम पहुंचेंगे, जहां उनका प्रदेश नेतृत्व के द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा.

सभी सांसद और विधायक प्रदेश संगठन के सभी बड़े नेता 400 से 450 लोग मौजूद रहेंगे. यहां मोदी का संबोधन भी होगा. वे दोपहर एक बजे तक यहां रहेंगे और फिर यहां से निकलकर गांधीनगर में राजभवन पहुंचेंगे. शाम चार बजे अहमदाबाद में जीएमडीसी ग्राउंड में गुजरात पंचायत महा-सम्मेलन में शामिल होंगे. शाम 4.25 से शाम पांच बजे तक मोदी का संबोधन होगा.शाम 5.30 बजे वे राजभवन पहुंचेंगे. खबरों के मुताबिक शाम को पीएम मोदी सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में शामिल हो सकते हैं.

प्रधानमंत्री का 12 मार्च का कार्यक्रम
12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे राजभवन से रवाना होंगे और गांधीनगर के रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी कैंपस जाएंगे. रक्षाशक्ति विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परियोजना है. वह स्नातक समारोह के दौरान मुख्य वक्ता होंगे. साथ ही यहां एक नया विश्वविद्यालय परिसर स्थापित किया जाएगा. वे दोपहर एक बजे राजभवन लौटेंगे.

सरदार पटेल स्टेडियम में कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को राजभवन से निकलेंगे और अहमदाबाद के नवरंगपुरा के सरदार पटेल स्टेडियम में सुबह करीब छह बजे पहुंचेंगे. गुजरात में वह प्रसिद्ध खेल महाकुंभ के 11वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब खेल महाकुंभ शुरू हुआ था. इस साल के खेल महाकुंभ में 40 लाख से अधिक प्रतियोगियों के आने का अनुमान है. रात आठ बजे वह प्रधानमंत्री स्टेडियम से अहमदाबाद हवाईअड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां से वे दिल्ली के लिए वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें