ALERT: धुंध के बीच देश में घुस सकते हैं 15 घुसपैठिए, सेना ने बढ़ाई चौकसी

अमृतसर। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. बार-बार चेतावनी देने के बाद वो घुसपैठ पर लगाम नहीं लगा पर  रहा है. एक बार फिर पंजाब सीमा से  धुंध के बीच भारत में घुसपैठ कराने व हेरोइन तस्करी की फिराक में है। खुफिया सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने 15 के करीब घुसपैठियों को सीमा पार करवाने और 250 किलो हेरोइन भारत भेजने की तैयारी कर रखी है, लेकिन बीएसएफ उनके हर मंसूबे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सीमा पर डटी है।

आइएसआइ नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा 

इस साल धुंध देर से पड़ने के कारण अब तक आइएसआइ अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो पाई है। बीते दो-तीन दिनों से धुंध बढ़ गई है। इस मौसम में पाक तस्कर भारत में हेरोइन व हथियार भेजने के लिए तैयार बैठे हैं। गत दिवस तरनतारन के अमरकोट सेक्टर में बीएसएफ की ओर से बरामद की गई 17 किलो हेरोइन इसका ताजा उदाहरण है। यही नहीं, खुफिया एजेंसी के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि इस साल 250 किलो से ज्यादा हेरोइन व बड़ी संख्या में हथियार भारत में पहुंचाने के लिए सीमा पर बसे पाकिस्तान के गावों में पहुंच चुके हैं।

खुफियां एजेंसियों का अलर्टः भारत में घुसने के लिए 15 घुसपैठिए सीमा पर तैयार, धुंध का इंतजार

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त बढ़ायी गई 

बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त बढ़ा दी है। डीआइजी जेएस ओबराय ने बताया कि धुंध के मौसम में सीमा पर तैनात जवानों को हर समय चौकस रहने के लिए कहा गया है। कई पेट्रोलिंग पार्टियां रात के समय एक्टिव रहती हैं। जवान आधुनिक हथियार, नाइट विजन डिवाइस और वॉकी-टॉकी से लैस रहते हैं। खतरे का अंदेशा होने पर वह तुरंत हेडक्वार्टर को संदेश भेजते हैं। वहां तुरंत अतिरिक्त बल भेज दिया जाता है।

Image result for nigehbaan सेना

लगाए बाड़े को काटकर अंदर आने की कोशिश 

पाकिस्तान सीमा के साथ पंजाब का 553 किलोमीटर से ज्यादा का क्षेत्र लगता है जो पठानकोट से शुरू होकर फाजिल्का तक जाता है। उक्त सीमा पर तस्करी रोकने के लिए चाहे सरकार ने कंटीली तार लगाई है, लेकिन तार काफी पुरानी होने के कारण उसमें जंग लग चुका है। कई जगह तार टूट चुकी है। रावी दरिया के घुमावदार रास्तों और जंगल के रास्तों से पाकिस्तानी तस्कर अच्छी तरह से परिचित हैं। कई बार दरिया के रास्ते तो कई बार कंटीली तार में प्लास्टिक की पाइप फंसाकर खेप को भारतीय क्षेत्र में भेज चुके हैं। वर्ष 2017 में बीएसएफ, स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, एसटीएफ और जिला पुलिस ने पंजाब में 150 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की थी। इस साल भी उक्त एजेंसियां 100 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद कर चुकी हैं। इन दो वर्षों में 50 से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें